दंतेवाड़ा 24 जुलाई 2022 : जिला स्तरीय पुनर्वास समिति की बैठक में विगत दिवस लिए गए निर्णय अनुसार 52 आत्म समर्पित नक्सलियों को 10-10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि स्वीकृत की गई है। उपरोक्त राशि लाभार्थी के बैंक खाते में डी.बी.टी. के द्वारा भुगतान की जायेगी। प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने वाले आत्म समर्पित नक्सली हैं।
कटेकल्याण विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम चिकपाल पिनपारा निवासी आयतू मरकाम, चिकपाल स्कूलपारा निवासी गागरू मरकाम, चिकपाल पटेलपारा निवासी बुधराम मरकाम, चिकपाल निवासी हूंगा मुचाकी, चिकपाल स्कूलपारा निवासी मंगलू मरकाम, चिकपाल स्कूलपारा निवासी सुकडा मुचाकी, चिकपाल जंगलपारा निवासी आयतू मुचाकी, चिकपाल पदमपारा निवासी फगनू मड़कामी, माजूम भीमापारा निवासी देवा कवासी, चिकपाल पटेलपारा निवासी लखमा मुचाकी, टेटम पटेलपारा निवासी कु. जोगी मरकाम,
टेटम स्कूलपारा निवासी मेंडाराम मरकाम, चिकपाल पटेलपारा निवासी पायके मरकाम, चिकपाल निवासी सुकडा मरकाम, टेटम खालेपारा निवासी टोन्डा मरकाम, टेटम खालेपारा निवसी जोगाराम कोवासी, चिकपाल स्कूलपारा निवासी राजूराम मरकाम, कुआकोण्डा विकासखण्ड अंतर्गत छोटे गुडरा कोटवारपारा निवासी हड़में माड़वी, छोटे गुडरा कोटवारपारा निवासी लिंगा मंडावी, फुलपाड़ कोयलानपारा निवासी मासाराम सोढ़ी, फुलपाड़ पटेलपारा निवासी मुक्का वेट्टी, फुलपाड़ डोमारपारा निवासी मुकेश मरकाम,
फुलपाड़ डोमारपारा निवासी सुक्का माडवी, फुलपाड डोमारपारा निवासी सुदरू मड़कामी, फुलपाड़ डोमारपारा निवासी देवाराम मरकाम, फुलपाड़ डोमारपारा निवासी सन्ना लेकाम, बडे गुडरा कुंजामपारा निवासी हुर्रा कुंजाम, नहाड़ी मड़पारा निवासी सन्नाराम हेमला, ग्राम तनेली निवासी धुरवा तेलामी, नहाड़ी मुंण्डीपारा निवासी हरिश कुमार, ग्राम रेवाली भीमापारा निवासी सुनिल मरकाम, ग्राम पोटाली मेट्टापारा निवासी जोगाराम मरकाम, ग्राम जबेली पटेपारा निवासी मासाराम ओड़ी, ग्राम जबेली पटेपारा निवासी जोगी कलमूमी, ग्राम अचेली स्कूलपारा निवासी हिड़मा ताती, हिरोली तोयापारा निवासी सोमरू,
ग्राम गुमियापाल बंडीपारा निवासी सुदरू मिड़यामी, गुमियापाल नदीपारा निवासी सुकराम मिड़यामी, ग्राम अलनार पटेलपारा निवासी कु. रामबती बारसे, ग्राम चोलनार बर्रेमपारा निवासी मती बुधरी कुंजाम, बारसूर बारकेली निवासी रैनूराम, बारसूर बारकेली निवासी मती रूदनी बाई, ग्राम मटासी निवासी रागूराम मण्डावी, हांदावाड़ा स्कूलपारा निवासी धनारू नेताम, दंतेवाड़ा निवासी रतन मण्डावी, मिलनपल्ली पटेलपारा निवासी करटाम मंगडू, सालेपाल निवासी रामजी, जपमरका पटेलपारा निवासी बोटलू माड़वी, जपमरका पटेलपारा निवासी मोटू कुहरामी,
भांसी बुधरामपारा निवासी मती आयती तेलाम, भांसी मासापारा निवासी कमलू कुंजाम, ग्राम बोड़गा पटेलपारा निवासी मंगलू पोयामी को 10-10 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी गयी है। उक्त सहायता राशि सम्बन्धित हितग्राहियों को डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर के माध्यम से भुगतान किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।