धमतरी, 24 जुलाई 2022 : स्वाथ्य विभाग के द्वारा सोमवार 25 जुलाई को बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव पी.जी. कॉलेज धमतरी में निःशुल्क कोविड टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जा जाएगा।
इसमें कोविड टीके के प्रथम एवं द्वितीय डोज़ के अलावा 18 वर्ष से अधिक उम्र के ऐसे सभी व्यक्ति जिन्होंने टीके की द्वितीय खुराक को 6 माह या 26 सप्ताह पूर्ण कर लिया है को प्रिकॉशन (बूस्टर) डोज़ सुबह 10 से शाम 4 बजे के बीच लगाया जाएगा।