जगदलपुर, 24 जुलाई 2022 : डेंगू बीमारी में रक्त की आवश्यकता अत्यधिक पड़ रही है। जिसे देखते हुए मानवीय दृष्टिकोण से लोगों की जान बचाने हेतु आगे आकर स्वैच्छिक रक्तदान करने एवं अन्य को स्वैच्छि के रक्तदान के लिए प्रोत्साहित करने हेतु हम सभी को आगे आने की आवश्यकता है।
इस 27 जुलाई सुबह 8 बजे से डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी टाउन हॉल, जगदलपुर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर एवं इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी की बस्तर जिला के अध्यक्ष चंदन कुमार ने इस स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक संख्या में लोगों को शामिल कर आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।
रक्तदान हेतु जिला पंचायत बस्तर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित व्यास के मोबाईल नम्बर-+91-7052481549, इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के जिला सचिव अलेक्जेंडर एम. चेरियन के मोबाईल नम्बर +91-9406360016, रेडक्रॉस के प्रभारी अधिकारी के मोबाईल नम्बर +91-9406480100/200, युवोदय प्रभारी अजय देवांगन के मोबाईल नम्बर +91-9131315945, युवोदय कोऑर्डिनेटर भोला बघेल, मोबाईल नम्बर +91-9340104461 में सम्पर्क किया जा सकता है।