रायपुर : खिदमत-ए-ख़ल्क़ की नीयत से ऑल मुस्लिम वेलफेयर फॉउंडेशन नें, बी.पी. पुजारी स्कूल के पीछे राजातालाब रायपुर अपने कार्यालय में 24 जुलाई को साप्ताहिक दवाखाना जो हर रविवार 11 बजे से 2 बजे तक आरंभ किया जाएगा । जहाँ निःशुल्क परामर्श एवं दवाइयां उपलब्ध कराई जाएगी। फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सिराज ने बताया कि इस साप्ताहिक दवाखाना में कुपोषित बच्चे , महिलाएं, बुज़ुर्ग व सभी को अनुभवी डॉक्टरों से इलाज कराना हमारा बड़ा लक्ष्य होगा । सेवा सभी धर्मों के लिए सामान्य है ।
धर्मार्थ के इस कार्यक्रम में मेहमान ए ख़ास जनाब हुसैन दलवई भारत के वरिष्ठ सदन राज्यसभा के सदस्य , श्री पारस चोपड़ा वरिष्ठ कांग्रेसी ,फाउंडेशन के संरक्षक सैयद फैसल रिजवी , सिटी एसपी सुखनंदन राठौर , गुरुद्वारे से मनमोहन सिंह सैलानी शदाणी दरबार से उदय जी महाराज और नंदलाला जी, एमआईसी मेंबर आकाश तिवारी, पार्षद कामरान अंसारी, डॉक्टर ए रिजवी , डॉक्टर भगवती साहू, डॉ एस. बी. चंदेश्वर, डॉ भिमराव, डॉक्टर फैजान खान, पूर्व एसडीएम मोहम्मद शरीफ, हाजी अकरम खान ,हाजी मुबारक खान गौरी, हाशिम खान ,हाजी अब्दुल करीम,अलीम रज़ा, शकील रज़ा, रिज़वान खान, साहबान खान ,जुबेर रजा , साहिल रिजवी , सैय्यद दानिश, मोहम्मद कमरूजमा, मोहम्मद नूर ,हमशीरा शहर अध्यक्ष नूरजहाँ ,तौसीफ खान एवं सभी फॉउंडेशन से सदस्य मौजूद रहे।