रायपुर : हांडी वाले बाबा ट्रस्ट मोहदापारा की एक सराहनीय कार्य देखने को मिला एक गरीब परिवार जो कि मौदहापारा में रहता है कोरोना काल में उसकी नौकरी छूट जाने की वजह से परिवार का भरण पोषण करने में बहुत दिक्कतें आ रही थी यह बात हांडी वाले बाबा ट्रस्ट के मेंबरों को पता चला उन्होंने उनकी इस परेशानी को गंभीरता से लेते हुए सभी मेंबरों ने यह फैसला लिया कि उनकी आर्थिक स्थिति खराब होने के वजह से कुछ खाने पीने का राशन दिया जाए तो वह कुछ दिनों में ही खत्म हो जाएगा फिर इनका हाल पहले जैसा ही हो जाएगा..
इसीलिए सभी ने फैसला लिया की मदद इस तरह की जाए की अपने परिवार का भरण पोषण व खुद मेहनत करके कर सके इसीलिए दरगाह कमेटी ने एक ई-रिक्शा देने का फैसला लिया उस परिवार के मुखिया को बुलाकर मौहदा पारा के मस्जिद के पेश इमाम मौलाना महफूज आलम अशरफी के द्वारा ई-रिक्शा की चाभी परिवार के मुखिया को दिया कमेटी के सदस्य हाजी नन्हें, हाजी रज्जाक ,मोहम्मद आमिर ,वसीम चौधरी , इरफान जिल्लानी, मोहम्मद अल्ताफ बबला, हाजी इस्लाम, अशरफ जौहरी व कमेटी के सभी मेंबर मौजूद थे..