रायपुर : अनवारूल हसन (अलीम रज़ा )को बनाया गया जामा मस्जिद का अहड़ाक कमेटी का मेंबर समाज और शासन प्रशासन में अच्छी खाशी पकड़ रखने वाले अनवारुल हसन को छत्तीसगढ़ राज्य वक्त बोर्ड ने जमा मस्जिद का अहड़ाक कमेटी का मेंबर बनाया गया है अनवारुल हसन जो समाज में अच्छी खासी पकड़ रखते हैं
वही समाज के प्रमुख कामों में आगे रहते हैं वही एजाज कुरैशी संयोजक प्रदेश मुस्लिम समाज कल्याण सोसायटी और समाज के लोगों ने अनवारूल हसन को अहड़ाक कमेटी का मेंबर बनाने पर बधाई दी है अनवारुल हसन ने छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड और जिला प्रशासन एवं मुस्लिम समाज का आभार व्यक्त किया है..