बागेश्वर : उत्तराखंड के बागेश्वर के एक सरकारी स्कूल का वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. इस वीडियो में आधा दर्जन से ज्यादा छात्राएं चिल्लाती और रोती-बिलखती नजर आ रही हैं. कुछ देर बाद कुछ छात्राएं बेहोश होती भी दिखाई देती हैं. छात्राओं की यह हरकतें न सिर्फ उनके सहपाठियों को डरा रही थीं बल्कि उनके टीचर और परिजनों को भी परेशान कर रही हैं. इस घटना का वीडियो किसी ने अपने मोबाइल से बनाकर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया.
ऐसा सिर्फ बागेश्वर में नहीं बल्कि आस पास के कई जिलों में भी देखने को मिल रहा है. इस तरह की घटनाएं पहले भी अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और चमोली जैसे जिलों के सरकारी स्कूलों से भी सामने आ चुकी हैं. वीडियो के सामने शिक्षा विभाग छात्राओं की काउंसलिंग कराने की बात कर रहा है. वहीं स्थानीय लोग इसे भूत प्रेत की बाधा से जोड़कर देख रहे हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बागेश्वर के रैखोली में एक स्कूल में जब छात्राओं ने चिल्लाना और रोना शुरू किया तो वहां एक स्थानीय पंडित को बुलाया गया. उसके आने के बाद स्थिति पर नियंत्रण पाया जा सका. बताया जा रहा है जिला प्रशासन की तरफ से भी एक टीम को भेजा गया है. मनोवैज्ञानिक की मानें तो इसे मास हिस्टीरिया कहते हैं, जिसमें लोग असामान्य और अस्वाभाविक व्यवहार करते हैं. यह लोगों के एक समूह के बीच साझा किए गए असामान्य और अस्वाभाविक व्यवहार, विचारों और भावनाओं, या स्वास्थ्य लक्षणों के प्रकोप को संदर्भित करता है.
(सोर्स – इंडिया.कॉम)