मोर महापौर मोर 30 वें दिन डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद वार्ड में 204 एवं शहीद ब्रिगेडियर उस्मान वार्ड में 203 कुल 407 मामले तत्काल निराकृत

रायपुर : आज मोर महापौर मोर द्वार कार्यक्रम के तहत 30 वें दिन का पहला शिविर निगम जोन 10 के डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद वार्ड क्रमांक 52 के नगर निगम जोन 10 कार्यालय अमलीडीह सामुदायिक भवन एवं दूसरा शिविर जोन 6 के शहीद ब्रिगेडियर उस्मान वार्ड क्रमांक 63 के शासकीय स्कूल टिकरापारा में लगाया गया। आज दोनों वार्डों के शिविरों में पहुंचकर महापौर एजाज ढेबर ने छ.ग. राज्य योग आयोग अध्यक्ष एवं निगम एमआईसी सदस्य अंजलि राधेश्याम विभार,

सर्व सतनाम सिंह पनाग, सुन्दर लाल जोगी, आकाश तिवारी, जितेंद्र अग्रवाल, जोन 5 अध्यक्ष मन्नू विजेता यादव, जोन 7 अध्यक्ष मनीराम साहू, जोन 8 अध्यक्ष घनश्याम छत्रिय, पार्षद संध्या नानू ठाकुर, नीलम नीलकंठ जगत, शीतल कुलदीप बोगा, चंद्रहास घनगर गुड्डू, अपर आयुक्त सुनील चंद्रवंशी, , कार्यपालन अभियन्ता योजना राजेश शर्मा, जोन कमिश्नरगणों, जोन कार्यपालन अभियंताओं,नगर निगम जोन के अधिकारियों, कर्मचारियों की उपस्थिति में नागरिकों की समस्याएं सुनीं एवं उनका हरसंभव तरीके से त्वरित निदान अपने सामने मिनटों में करवाया।

वार्ड 63 के शिविर का शुभारंभ महापौर एजाज ढेबर ने अखिल भारतीय महापौर परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं आगरा के महापौर नवीन जैन की विशेष उपस्थिति एवं निगम एमआईसी सदस्यों, पार्षदों की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं उनके समक्ष दीप प्रज्जवलन करके किया।
वार्ड 63 के शिविर में महापौर एजाज ढेबर ने प्राचार्य की मांग पर शासकीय स्कूल टिकरापारा में आवश्यक मरम्मत कार्य करवाने महापौर निधि से 2 लाख रूपये देने की घोषणा की. महापौर ने अपनी निधि से हरदेवलाल मंदिर में सौंदर्यीकरण करवाने 5 लाख रूपये एवं स्थानीय गणेश उत्सव समिति को सौंदर्यीकरण कार्य हेतु 50 हजार रूपये देने की घोषणा की.

अखिल भारतीय महापौर परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं आगरा के महापौर नवीन जैन ने महापौर एजाज ढेबर के नेतृत्व में रायपुर नगर निगम की लोककल्याणकारी पहल मोर महापौर मोर वार्ड को सराहा. महापौर एजाज ढेबर सहित नवीन जैन ने वार्ड 63 के शिविर के सभी स्टाल का अवलोकन किया एवं निगम प्रशासन के कार्यों की जमकर सराहना की. एजाज ढेबर एवं नवीन जैन ने वार्ड 63 के शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग के स्टाल में नन्हें शिशुओं को खीर खिलाकर उनका अन्नप्रासन करवाया.

वहीं दोनो वार्डो वार्ड 52 एवं 63 के आज के शिविरों में महापौर, एमआईसी सदस्यों, पार्षदों ने समस्त नागरिकों से नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरी तरह से सुरक्षित रहने हेतु राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग के कोविड 19 टीकाकरण स्टाॅल में जाकर नियत समय पर कोरोना का पहला, दूसरा टीका सहित बुस्टर डोज अनिवार्य रूप से लगवाने का आव्हान किया। वहीं महापौर, सभापति, एमआईसी सदस्यों, पार्षदों ने छत्तीसगढ़ शासन एवं रायपुर जिला प्रशासन के निर्देशानुसार सम्पूर्ण रायपुर नगर पालिक निगम परिक्षेत्र में निरन्तर चलाये जा रहे हर घर हरियाली महाभियान के तहत नागरिकों को निःशुल्क पौधे वितरित किये एवं उनसे प्रत्येक पौधे को सुरक्षित रूप से रोपित कर उसके पेड़ बनते तक समुचित देखभाल का संकल्प लेने का आव्हान किया।

डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद वार्ड एवं शहीद ब्रिग्रेडियर उस्मान वार्ड में आज के शिविर में इन दोनों वार्डों में कुल 760 आवेदन शिविर में मिले, जिनमें से 407 आवेदन तत्काल निराकृत कर दिये गये। 65 स्वास्थ्य बीमा आयुष्मान कार्ड बनाकर प्रदत्त किये गये। नये श्रमिक कार्ड 39, नये राशन कार्ड 52 बनाकर आवेदनों का तत्काल निदान शिविर स्थल पर किया गया।

मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के मोबाईल मेडिकल यूनिट के तहत वार्ड 52 के शिविर में 105 नागरिकों को चिकित्सकों ने निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए उन्हें चिकित्सकीय परामर्श एवं आवश्यक दवाईयां प्रदत्त कीं । मोर महापौर मोर द्वार अभियान के तहत अब तक विगत 27 जून से 29 जुलाई तक 29 दिनों में 58 वार्डो में लगाये गये शिविर में कुल 25387 आवेदन प्राप्त हुए है,

जिसमें से 21517 आवेदनों को तत्काल निराकृत किया गया है। दस्तावेज पूर्ण न होने के कारण से 25 आवेदन अस्वीकृत किये गये है। 3790 आवेदनों को निदान करने हेतु प्रक्रिया में लिया गया है, जिसमें 1458 आवेदन मतदाता परिचय पत्र बनाने के सम्मिलित हैँ। 6313 लोगों को आय प्रमाण पत्र, 2735 लोगों को आयुष्मान कार्ड, 1005 लोगों को नया आधार कार्ड, 166 लोगों को वेंडर कार्ड, 246 लोगों को बैंक लींकेज, 40 आवेदकों को नया नल कनेक्शन, खराब नल कनेक्शन को 48 स्थानों पर तत्काल सुधारा गया है।

1169 लोगों को नया श्रमिक कार्ड, 748 लोगों को नया राशन कार्ड दिया गया है। विद्युत विभाग ने 88 नये लाईट लगाये हैं। 92 लाईट तत्काल सुधारे गये हैँ । 139 स्थानों पर नाली की तत्काल सफाई करवायी गयी है। शिविरों में कोविड टीका 1060 लोगों को लगाया गया है । 43 भिन्न स्थानों से कचरा तत्काल उठाया गया है। पी.एम. स्वनिधि प्रोफाईलिंग योजना में 242 प्रकरण स्वीकृत हुए हैँ । 845 जाति प्रमाण पत्र, 857 निवास प्रमाण पत्र, 42 जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, 7 विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र सहित प्रधानमंत्री आवास योजना में 65 आवेदन, पेंशन योजनाओं में 278 आवेदन स्वीकृत किये गये हैँ।

मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत मोबाईल मेडिकल युनिट के माध्यम से शिविरों में पहुंचे 2577 नागरिकों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कर उन्हें चिकित्सकों ने आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श एवं निःशुल्क दवाईयां प्रदत्त की है। वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग और समाज कल्याण विभाग द्वारा 394 आवेदनों का तत्काल निराकरण किया गया है। 96 करदाता नागरिकों ने शिविर में पहुंचकर निगम राजस्व विभाग को संपत्तिकर स्वस्फूर्त रूप से अदा किया है।

शिविर में राशन कार्ड, आधार कार्ड, श्रम कार्ड तत्काल बनाकर दिये गये। इस तरह एक पंडाल के नीचे आमजनों को विविध शासकीय योजनाओं का तत्काल वांछित लाभ दिलवाया गया। महापौर एजाज ढेबर ने लोगों की भीड़ को देखकर जनसुविधा हेतु आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, श्रम कार्ड के स्टाल में सभी दस्तावेज देखकर टोकन देकर कार्य करने के निर्देश दिये हैं, ताकि लोगों को असुविधा ना होने पाये। दोनों वार्डों के 16 नागरिकों ने महापौर को फोन पर जनसमस्या बताई, जिनका तत्काल परीक्षण कर त्वरित समाधान महापौर के निर्देश पर करवाया गया।

महापौर एजाज ढेबर वार्ड 52 व 63 के शिविर के एक पंडाल में लगाये गये सभी विभागों के जनसमस्या निवारण शिविर में प्रत्येक वार्ड का निरीक्षण करते रहे एवं कार्य की मॉनिटरिंग स्वयं करके लोगो से समस्याएं पूछकर उनका त्वरित निराकरण अपने समक्ष अधिकारियों को बुलाकर निर्देशित कर प्रशासनिक तौर पर सुनिश्चित करवाते रहे, जिससे दोनों वार्ड के रहवासियों को तत्काल राहत प्राप्त हुई।

1 अगस्त 2022 सोमवार को नगर पालिक निगम जोन 10 के बाबू जगजीवनराम वार्ड क्रमांक 53 के गुरुद्वारा कमल विहार चौक के पास देवपुरी में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक एवं जोन 7 के स्वामी आत्मानंद वार्ड क्रमांक 39 के करबला तालाब सामुदायिक भवन में मोर महापौर मोर द्वार कार्यक्रम के तहत 31 वें दिन दोपहर 2 : 30 बजे से संध्या 5ः30 बजे तक जनसमस्या निवारण शिविर लगाया जायेगा।

इसके पूर्व महापौर एजाज ढेबर शिविर दिवस दिनांक 1 अगस्त 2022 सोमवार को निर्धारित समय सुबह 9 बजे से 11 बजे तक फोन नंबर 9111666201 अथवा 9301953201 पर बाबू जगजीवनराम वार्ड एवं स्वामी आत्मानंद वार्ड के रहवासी लोगों से जनसमस्या एवं सुझाव को लेकर वार्ड के संबंध में सीधे चर्चा कर जनसमस्या और सुझाव प्राप्त करेंगे ।

More From Author

कोरबा के 9 तीर्थ यात्रियों में से 3 आए भू-स्खलन की चपेट में…वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए राजस्व मंत्री ने श्रद्धालुओं का जाना हाल

रायपुर : पण्डरी कपडा मार्केट के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में पृथ्वीपाल सिंह छाबडा विजयी हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

city24x7.news founded in 2021 is India’s leading Hindi News Portal with the aim of reaching millions of Indians in India and significantly worldwide Indian Diaspora who are eager to stay in touch with India based news and stories in Hindi because of the varied contents presented in an eye pleasing design format.