रायपुर : कल पण्डरी कपडा मार्केट के नए अध्यक्ष का चुनाव मतदान द्वारा संपन्न हुआ जिसमे पृथ्वीपाल सिंह छाबडा ने भारी मतों से जीत हासिल की 274 सदस्यों में से 190 सदस्यों ने मतदान किया जिसमे छाबडा को 106 वोट एवं पूर्व अध्यक्ष चंदर विधानी को 70 वोट एवं राजेश मखीजा को 10 वोट मिले तथा 4 वोट अवैध घोषित हुए।
आज शाम 5 बजे श्री छाबडा ने विजयश्री प्राप्त होने के बाद सर्वप्रथम अपनी टीम के साथ चेम्बर कार्यालय जाकर चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल सहित चेम्बर की पूरी टीम से आशीर्वाद लिया।
पृथ्वीपाल सिंह छाबडा जी सहित पण्डरी थोक कपडा मार्केट के प्रतिनिधि मंडल में मूलचंद खत्री, राजेश मखीजा, सुशिल दरिरा, महावीर पारख, ललित जैन, अमर झाम्बियानी, गौतम बरडिया, जयरामदास बजाज, दिनेश बालानी, संजय अमरानी, शेखर बांका एवं मनोज जी उपस्थित रहे।
छाबडा ने अपनी जीत का श्रेय व्यापारियों की जागरूकता को और चेम्बर को दिया। ज्ञात हो की वर्तमान में पृथ्वीपालसिंह छाबडा चेम्बर उपाध्यक्ष हैं ।
इस अवसर पर चेम्बर सलाहकार सुरिंदर सिंह, उपाध्यक्ष टी श्रीनिवास रेड्डी, मंत्री शंकर बजाज, मंत्री जयराम कुकरेजा, निलेश मुंधडा, युवा चेम्बर प्रभारी वैभव सिंह, अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, महामंत्री कांति पटेल, उपाध्यक्ष आनंद छेत्री, हिमांशु वर्मा, विपुल पटेल, दिनेश बालानी मंत्री गोल्डी लुनिया सहित सांस्कृतिक प्रभारी आलोक शर्मा उपस्थित रहे। यह जानकारी राजेश मखीजा जी ने दिया ।