रायपुर : आज नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर, निगम संस्कृति विभाग के अध्यक्ष आकाश तिवारी, एमआईसी सदस्य सुन्दरलाल जोगी, रायपुर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष विमल जैन, सामाजिक कार्यकर्त्ता दौलत रोहड़ा सहित राजधानी शहर के निवासी गणमान्यजनों द्वारा निगम संस्कृति विभाग द्वारा निगम जोन क्रमांक 4 के सहयोग से आयोजित संक्षिप्त पुष्पांजलि कार्यक्रम में रायपुर जिलाधीश परिसर स्थित नगर निगम के पण्डित रविशंकर शुक्ल उद्यान परिसर में अविभाजित मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री पण्डित रविशंकर शुक्ल को उनकी प्रतिमा के समक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय मन्त्री शहीद पण्डित विद्याचरण शुक्ल को निगम मुख्यालय भवन महात्मा गाँधी सदन के सामने निगम के शहीद पण्डित विद्याचरण शुक्ल उद्यान परिसर में उनकी मूर्ति के समक्ष आदरांजलि अर्पित की.
महापौर एजाज ढेबर ने समस्त राजधानीवासियों की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि पण्डित रविशंकर शुक्ल ने भिलाई स्टील प्लांट की स्थापना में विशिष्ट योगदान दिया.जो अविस्मरणीय है. पण्डित रविशंकर शुक्ल ने उच्च शिक्षा सहित विकास एवं विविध क्षेत्रों में ऐसा शानदार कार्य अविभाजित मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री के रूप में किया,
जिसे क्षेत्र के सभी लोग युगों – युगों तक ससम्मान स्मरण करते रहेंगे.पूर्व केन्द्रीय मन्त्री शहीद विद्याचरण शुक्ल ने रायपुर में बहुत जल्दी दूरदर्शन केन्द्र की शानदार सौगात दे दी थी. उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य सहित अविभाजित मध्यप्रदेश का सभी क्षेत्रों में विकास करने के कार्य में महत्वपूर्ण योगदान दिया.