रायपुर : छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव,राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि चेम्बर के सलाहकार मगेलाल मालू को द. पू. मध्य रेल्वे में (डीआरयूसीसी) सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है
प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने बताया की मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति रेलवे द्वारा सेवित क्षेत्रों में स्थानीय उपयोगकर्ताओं का प्रतिनिधित्व करती है और संबंधित मामलों पर विचार करती है, रायपुर मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्श समिति (डीआरयूसीसी) रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति का पुनर्गठन पुनः दो वर्ष के लिये किया जाना है जिसकी अवधि 01.01.2022 से 31.12.2023 तक होगी।
द. पू. मध्य रेल्वे में (डीआरयूसीसी) रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति में चेम्बर के सलाहकार मगेलाल मालू (कमला ज्वेलर्स) अंबा देवी मंदिर के सामने, सत्ती बाजार रायपुर (छ.ग.) 492001 ( 0771) 2555555 मो. 094242 55555 / 94790 55555 को सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है..