रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज 2 अगस्त को रायपुर जिले के खरोरा में स्व.रामप्रसाद देवांगन शासकीय महाविद्यालय के नव-निर्मित भवन का लोकार्पण किया। कॉलेज का यह नया भवन तीन करोड़ 91 लाख रूपये की लागत से बनाया गया है। मुख्यमंत्री कॉलेज परिसर में ही क्षेत्र के दानवीर दाऊ श्री रामप्रसाद जी देवांगन की प्रतिमा का अनावरण भी किया। इस दौरान मुख्यमंत्री बघेल जनसमुदाय को संबोधित किया और शासन की योजनाओं के तहत हितग्राहियों को सामग्री वितरित किया।
इस अवसर पर धरसीवां विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को एक माग पत्र सौपा जिसको सहजता से स्वीकार करते हुए माग को पूरा किया जिसमे प्रमुख माग खरोरा में आईटीआई महाविद्यालय खरोरा में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल,मढ़ी कोदवा मार्ग, मोहरेगा कठिया मार्ग,कनकी हाई स्कूल का नाम शहीद युगल किशोर वर्मा,शासकीय विद्यालय मोहरेगां को स्व.मंडल दास गिलहरे के नाम से करने घोषणा की इस अवसर पर धरसीवां विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।