रायपुर : रायपुर मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन का चुनाव जिसमें राजेंद्र जग्गी भारी मतों से विजय हुए इस प्रतिष्ठा पूर्ण मैं एसोसिएशन में कुल 385 मत है जिसमें राजेंद्र जग्गी को 219 मत एवं प्रतिद्वंदी सुभाष अग्रवाल को 148 मत मिले राजेंद्र जग्गी 71 मतो से विजय हुए यह चुनाव 3 वर्ष के लिए होता है
ये चुनाव में राजेंद्र जग्गी के जय व्यपार पैनल से पहले ही सचिव पद अनिल दुग्गड कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल उपाध्यक्ष मनोज जैन, हर्षित पटेल, विक्रम व्यास, सह सचिव प्रदीप पगारिया ,हरीश चौधरी, शोएब अंसारी, कार्यकारिणी सदस्य राम सागर द्विवेदी, नंदकिशोर राठी, प्रफुल्ल बाड़मेरा, पराग शाह, उदित पिरमानी 13 पदाधिकारी पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके थे ज्ञात रहे राजेंद्र जग्गी छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कार्यकारी अध्यक्ष हैं…