रायपुर : रेडक्लिफ लैब एवं जन सामर्थ्य कल्याण समिति संस्था ने मिल कर आई टी एम यूनिवर्सिटी में युवाओं के लिये मधुमय एवम विटामिंस पर आधारित जागरुकता कार्यक्रम ” आज का युवा और डाइबटीज” का आयोजन किया गया l इस कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मीरा बघेल ने किया l मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी युवाओं को मधुमय के बारे में जागरूक किया उन्होने कहा कि डाक्टरों की दवा, कंट्रोल डाइट और नियमित एक्सरसाइज की वजह से मधुमय के मरीजों की उम्र उन लोगों से भी ज्यादा हो सकती है, जिन्हें कोई बीमारी ही नहीं है। टेंशन फ्री रहने पर भी ब्लड शुगर को कंट्रोल किया सकता है l
जन सामर्थ्य कल्याण समिति के अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने आए हुए अतिथियों को पुष्प दे कर सम्मानित किया वही उन्होंने रेडक्लिफ लैब का आभार व्यक्त किया कि वो ऐसा कार्यक्रम पूरे भारत में सामाजिक संस्था एवं सरकार के साथ मिल कर कर रहे है l रेडक्लिफ लैब के संस्थापक धीरज जैन आने वाले मधुमय जैसे ख़तरे को देखते हुए जागरूक कार्यक्रम महिलाओं एवं युवाओं के साथ मिल पूरे भारत में कर रहे है l प्रोजेक्ट मैनेजर चंदन मिश्रा ने सभी लोगों को रेडक्लिफ लैब द्वारा सामाजिक कार्य के बारे मैं बताया वही उन्होंने डॉ मीरा बघेल जी का आभार व्यक्त किया l कार्यक्रम में 100 से ज्यादा युवा लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज किया l l रेडक्लिफ लैब सामाजिक संगठन के साथ जुड़ कर स्वस्थ, शिक्षा और स्वावलंबी पर जोर सर से काम करते रहेगी l
कार्यक्रम में योग के माध्यम से अपने फिटनेस पर ध्यान देने के लिए योग के आसन आलोक शर्मा द्वारा दिये गए।डॉ विन्दी तेमबुलकर, एमडी, मेडिसिन ने कॉलेज के विद्यार्थियों को देर रात तक जगने और फास्ट फूड आइटम को डाइट में शामिल न करने के लिए आव्हान किया।आईटीएम यूनिवर्सिटी से प्रोफेसर डॉ यासीन शैख़ ने विद्यार्थियों को नियमित तौर पर हर छय माह में अपना हैल्थ चेकअप कराते रहने का सुझाव दिया। कार्यक्रम में रेडक्लिफ लैब्स के छत्तीसगढ़ प्रमुख सीतेश सिंह भी शामिल थे।