नई दिल्ली : बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आज 10वां दिन है. 10वें दिन भारत ने अबतक कुल 3 पदक जीत लिये हैं. जिसमें बॉक्सिंग में दो गोल्ड और महिला हॉकी टीम ने भारत को कांस्य पदक दिलाया. इस तरह अबतक भारत के पदकों की संख्या बढ़कर 43 हो गयी है. 9वें दिन भारत ने कुल 14 पदक जीते. जिसमें 4 गोल्ड, 3 सिल्वर और 7 कांस्य पदक आये.
पुरुषों की ट्रिपल जंप में, भारत ने शीर्ष दो पदक जीते हैं. सौजन्य एल्धोस पॉल (स्वर्ण के लिए 17.03 मीटर कूद) और अब्दुल्ला अबूबकर नारंगोलिंटेविद (रजत के लिए 17.02 कूद) ने ये पदक जीते हैं. पुरुषों की 10 किमी दौड़ में, संदीप कुमार ने भारत के लिए कांस्य पदक जीता है. इस बीच, भारतीय शटलर लक्ष्य सेन ने बैडमिंटन पुरुष एकल के फाइनल में प्रवेश कर लिया है.
अमित पंघाल ने पुरूषों की फ्लाईवेट (48-51 किग्रा) स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन के बूते कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को 15वां गोल्ड मेडल दिलाया. उन्होंने फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के बॉक्सर मैकडोनल्ड कियारान को हराया. इसके साथ ही भारत के कुल पदकों की संख्या बढ़कर 43 हो गयी है. जिसमें 15 गोल्ड, 11 सिल्वर और 17 कांस्य पदक है. इससे पहले भारतीय मुक्केबाज नीतू गंघास ने राष्ट्रमंडल खेलों की महिलाओं के मिनिममवेट (45-48 किग्रा) वर्ग में मेजबान इंग्लैंड की रेस्जटान डेमी जेड को 5-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीता.