रायपुर : रेडक्लिफ लैब एवं जन सामर्थ्य कल्याण समिति संस्था के साथ मिल कर देवकी नंदन नगर निगम कन्या ऊ. मा. विधालय में युवतियाँ के साथ मधुमेह एव महावारी पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया l l इस कार्यक्रम की शुरूवात मुख्य अतिथि मेडिकल कॉलेज डायरेक्टर डॉ भानु प्रताप सिंह एवं नेता प्रतिपक्ष राजेश सिंह ठाकुर ने किया l चिकित्सा अधिकारी ने सभी युवतियों को मधुमेह के बारे में जागरूक किया उन्होने कहा कि डाक्टरों की दवा, कंट्रोल डाइट और नियमित एक्सरसाइज की वजह से मधुमेह के मरीजों की उम्र उन लोगों से भी ज्यादा हो सकती है, जिन्हें कोई बीमारी ही नहीं है।
राजेश ठाकुर जी बच्चों को तनाव मुक्त रहना और नियमित हमे योग करना चाहिए इसके महत्व को बतलाए l डॉ पलक जायसवाल ने युवतियाँ को माहवारी के बारे में जागरूक किया उन्होंन कहा कि महावारी के समय में हमे अपने साफ़ सफाई रखना चाइये l सेनिटेशन पैड का इस्तमाल करना चाहिए l
जन सामर्थ्य कल्याण समिति के अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने आए हुए अतिथियों को पुष्प दे कर सम्मानित किया। वही उन्होंने रेडक्लिफ लैब का आभार व्यक्त किया कि वो ऐसा कार्यक्रम पूरे भारत मैं सामाजिक संस्था एवं सरकार के साथ मिल कर कर रहे है l रेडक्लिफ लैब के संस्थापक धीरज जैन आने वाले मधुमेह और विटामिन जैसे ख़तरे को देखते हुए जागरूकता कार्यक्रम महिलाओं एवं युवाओं के साथ मिल कर पूरे भारत में कर रहे है l प्रोजेक्ट मैनेजर चंदन मिश्रा ने सभी लोगों को रेडक्लिफ लैब द्वारा सामाजिक कार्य जो पूरे भारत में चल रही है उसके बारे मैं बतलाया, वही उन्होंने डॉ भानु, डॉ पलक और राजेश ठाकुर जी का आभार व्यक्त किया l कार्यक्रम में 100 से ज्यादा युवती ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई l
रेडक्लिफ लैब सामाजिक संगठन के साथ जुड़ कर स्वास्थ्य, शिक्षा और स्वावलंबीता पर संपूर्ण प्रयाशो से काम करते रहेगी l रेडक्लिफ लैब के छत्तीसगढ़ हेड सीतेश कुमार ने डायग्नॉस्टिक संबंधित जानकारी दी वही प्रधान आचार्य सचिन शर्मा जी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और बच्चों के साथ भविष्य में और कार्यक्रम करने को कहा l जन सामर्थ्य कल्याण समिति सामाजिक विकास पर जोर दे रही है और रेड क्लिफ् लैब के साथ मिल कर स्वस्थ जागरूक कार्यक्रम पर बिलासपुर मैं कार्य करेगी l