यमुना : उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में नाव पलटने से 20 से ज्यादा लोगों के डूबने की आशंका है. रिपोर्ट के मुताबिक बांदा के मरका घाट से फतेहपुर जा रही नाव संतुलन बिगड़ने से यमुना नदी में डूब गई. नाव में करीब 40 लोग सवार थे, जिनमें 20 से 25 महिलाएं बताई जा रही हैं. ये महिलाएं रक्षाबंधन पर राखी बांधने के लिए मायके जा रही थीं. गोताखारों ने लापता लोगों की तलाश शुरू कर दी है.
एसडीआरएफ की टीमों के साथ-साथ स्थानीय गोताखोर भी डूबे हुए लोगों की तलाश में लगाए गए हैं. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया है और अधिकारियों को मौके पर भेजा है. राहत और बचाव का कार्य जारी है.