नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बढ़ते मामलों को देखने हुए सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है. जिसके बाद सरकार ने दिल्ली के सभी सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क या कवर पहनना अनिवार्य कर दिया है. वहीं जो लोग इस नियम का उल्लघंन करते नजर आए, उनको 500 रुपये का जुर्माना लगाने का भी निर्देश दिया गया है. निजी चार पहिया वाहनों में एक साथ यात्रा करने वाले व्यक्ति इस अधिसूचना के प्रावधान के तहत जुर्माना के अधीन नहीं होंगे.
दिल्ली में कोविड के कारण अगस्त में अब तक 40 लोगों की मौत हुई है, जबकि जुलाई के आखिरी 10 दिन में कोरोना वायरस ने 14 लोगों की जान ली थी, यानी कोरोना महामारी के कारण मौत होने के मामले में करीब तिगुनी बढ़ोतरी हुई है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में एक अगस्त को दो, दो अगस्त को तीन, तीन अगस्त को पांच, चार अगस्त को चार, पांच अगस्त को दो, छह अगस्त को एक, सात अगस्त को दो, आठ अगस्त को छह, नौ अगस्त को सात और 10 अगस्त को आठ मौतें दर्ज की गईं.
वहीं 22 और 23 जुलाई को क्रमश: एक-एक, 24,25,26 और 27 जुलाई को दो-दो मौतें हुईं, जबकि 28 जुलाई को किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई. इसके अलावा, 29 और 30 जुलाई को एक-एक मरीज की मौत हुई और 31 जुलाई को किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई. 10 अगस्त को हुई मौतें पिछले 180 दिन में सर्वाधिक हैं. दिल्ली में कोविड के कारण 26,351 लोगों की जान जा चुकी है. राष्ट्रीय राजधानी में पिछले एक हफ्ते में संक्रमण के मामले बढ़े हैं. संक्रमण के कारण होने वाली मौतें भी बढ़ रही हैं. हालांकि विशेषज्ञों और अधिकारियों का कहना है कि कोरोना संक्रमण के कारण उन्हीं लोगों की जान जा रही है, जो पहले से किसी बीमारी से पीड़ित हैं या जिन्हें कैंसर, टीबी या कोई अन्य गंभीर बीमारी है.