पटना : बिहार सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) द्वाका बिहार पुलिस में प्रोहिबिशन कांस्टेबल के पदों पर भर्ती (Bihar Police Recruitment 2022) के लिए आज से आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार CSBC की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. बता दें कि आज से इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
उम्मीदवार डायरेक्ट लिंक https://www.csbc.bih.nic.in/Default.htm के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक Bihar Police Recruitment 2022 Notification PDF के जरिए भी आधिकारिक नोटिफिकेशन भी देख सकते हैं. इस भर्ती के जरिए कुल 76 पदों को भरा जाएगा.
Bihar Police Recruitment 2022 के लिए अहम तिथियां
आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 13 अगस्त
आवेदन करने की अंतिम तिथि- 13 सितंबर
इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का 12वीं पास होना अनिवार्य है.
Bihar Police Recruitment 2022 के लिए आयुसीमा
इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए जिसकी गणना 1 जनवरी 2022 तक की जाएगी. वहीं आरक्षित वर्ग के लोगों को आयुसीमा में छूट दी जाएगी.