अम्बिकापुर 13 अगस्त 2022 : कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देश पर शनिवार को अपर कलेक्टर एएल धु्रव एवं एसडीएम प्रदीप साहू ने नगर के प्रबुद्ध नागरिकों, सामाजिक संगठनों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधियो से हर घर तिरंगा अभियान पर चर्चा की गई।
ध्रुव ने कहा कि निर्धारित ध्वज संहिता का पालन करते हुए जिले वासियो को प्रत्येक शासकीय कार्यालयों एवं निजी घरों में तिरंगा फहराना है। उन्होंने उपस्थितों से सुझाव मांगे और हर घर तिरंगा फहराने की अपील भी की।
आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत स्वतंत्रता सप्ताह के अवसर पर 11 से 17अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत सभी नागरिकों को अपने-अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने कें लिए प्रेरित किया जा रहा है ताकि लोगों में देश भक्ति की भावना और राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में वृध्दि हो।
बैठक में डिप्टी कलेक्टर सीएस पैकराए पार्षद द्वितेन्द्र मिश्रा सहित छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स, क्रेसर संघ निजी विद्यालय के प्रबंधक, निजी अस्पताल के प्रबंधक, राइस मिलर्स संघ, लघु उद्योग संघ, कोल्ड स्टोरेज सहित अन्य संघो के प्रतिनिधि व विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।