रायपुर : राजधानी रायपुर में 17-8-2022 को Absolute Fit Gym एवं Travel Kingdom Raipur के द्वारा रक्तदान शिविर में 36 रक्त दाताओं ने रक्तदान किया, सभी रक्त दाताओं को प्रशस्ति पत्र और उपहार दिया गया। SSD ब्लड बैंक की विशेष सहायता से यह महा दान का कार्य संपन्न हुआ।
कुशल शाह, नीरज, नम्रता रघुवंशी ने बताया कि यह योगदान थेलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए विशेष किया गया। थेलेसीमिया बच्चों को माता-पिता से अनुवांशिक तौर पर मिलने वाला रक्त-रोग है।
इस रोग के होने पर शरीर की हीमोग्लोबिन निर्माण प्रक्रिया में गड़बड़ी हो जाती है जिसके कारण रक्तक्षीणता के लक्षण प्रकट होते हैं। इसकी पहचान तीन माह की आयु के बाद ही होती है। इसमें रोगी बच्चे के शरीर में रक्त की भारी कमी होने लगती है जिसके कारण उसे बार-बार बाहरी खून चढ़ाने की आवश्यकता होती है।