नई दिल्ली : जाने माने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। लगातार 10 दिन से उनका इलाज चल रहा है, लेकिन कोई फायदा नहीं दिख रहा है। शुक्रवार को एम्स के डॉक्टर ने बताया कि राजू के दिमाग ने काम करना बंद कर दिया है। पूरी तरह ऑक्सीजन सपोर्ट पर है। डॉक्टर पूरी कोशिश कर रहे हैं। उधर, परिवार के सभी लोग दिल्ली एम्स पहुंच चुके हैं।
कॉमेडियन राजू के दोस्त एहसान कुरैशी ने बताया, ‘राजू पिछले 25-30 घंटे से बेहोश हैं। उनका दिमाग रिस्पॉन्स नहीं कर रहा है। बिगड़ती हालत के बाद डॉक्टर्स ने कहा है कि बस दुआओं का सहारा है। हम बस उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं।” वहीं, लेखक मनोज मुंतशिर ने कहा, ‘राजू भाई, हिम्मत मत हारना। बस थोड़ा सा जोर और लगा दो।’
छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के 24 मोटल-रिसॉर्ट को 30 वर्षों के लिए लीज पर दिए जाने हेतु कार्यवाही प्रारंभ
राजू के बड़े भाई के मुताबिक ब्लड प्रेशर भी नीचे आ गया है। डॉक्टर्स ने बीपी कंट्रोल करने के लिए दवाएं दी, लेकिन उसका असर खत्म होते ही बीपी फिर डाउन हो गया। उनके भाई के मुताबिक राजू की तबियत को देखते हुए पूरा परिवार हॉस्पिटल में ही मौजूद है।
राजू को 10 अगस्त को हार्ट अटैक के बाद एम्स दिल्ली में एडमिट कराया गया था। उन्हें जिम में एक्सरसाइज के दौरान अटैक आया था। 10वां दिन भी उन्हें होश नहीं आया है। वो लगातार वेंटिलेटर सपोर्ट पर ही हैं। तब से वो कोमा जैसी अवस्था में हैं।
राजू के PRO गर्वित नारंग ने बताया,”बुधवार देर रात करीब डेढ़ बजे उनका सीटी स्कैन किया गया। उनके ब्रेन के ऊपरी हिस्से में सूजन और पानी मिला। उनको लगातार दौरे आ रहे हैं। डॉक्टर उनकी हालत को क्रिटिकल बता रहे हैं। गुरुवार रात को स्थिति कुछ कंट्रोल में आई है। उनकी बॉडी में पहले के मुकाबले मूवमेंट अब बेहद कम हो गया है।”