रायपुर। अखिल भारतीय सतनाम सेना के प्रदेश मिडिया प्रभारी बादल भारद्वाज ने बताया कि गुरु बालकदास साहेब जयंती समारोह 19 अगस्त दिन शुक्रवार को सतनाम भवन नवागढ़ में आयोजित कर गुरु बालकदास साहेब जयंती धूमधाम से मनाया गया।
जयंती कार्यक्रम सतनामी समाज की आन बान शान जगत सम्राट राजागुरु धर्मगुरु गुरुद्वारा गुरुगद्दीनशीन भण्डारपुरी धाम एवं सतनाम धर्म संचालक भारतवर्ष, अखिल भारतीय सतनाम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरु बालदास साहेब जी, सतनाम आध्यात्मिक शक्ति परिवार जीवतारणहारगुरु गुरु सोमेश बाबा जी और अखिल भारतीय सतनाम सेना के प्रदेशाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ युवराज गुरु सौरभ साहेब जी सानिध्य एवं मार्गदर्शन में जयंती कार्यक्रम आयोजित किया गया।
गुरु बालदास साहेब जी, गुरु सोमेश बाबा जी और गुरु सौरभ साहेब जी का आगमन पर अखिल भारतीय सतनाम सेना पदाधिकारियों द्वारा पंथी, डीजे और अखाड़ा दल के साथ भव्य स्वागत किया। स्वगात के पश्चात धर्मगुरुओं को मंच विराजमान समाज व पदाधिकारी द्वारा महाआरती किया। धर्मगुरुओं ने गुरुवाणी एवं आशीर्वाद समस्त मानव समाज को दिए।
गुरु बालदास साहेब ने कहा कि सभी संगठन को एक जुट होकर समाज के लिए काम करना होगा। एक सादा झंडा एक नीति को स्वीकार कर आगे बढ़ाना होगा।
आगामी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में सतनानी समाज का मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प दिलाया। नवागढ़ में सतनाम सेना का नारा गुंज ऊठा जो सतनानी समाज की बात करेगा छत्तीसगढ़ में राज करेगा।
जयंती कार्यक्रम में संसदीय सचिव एवं क्षेत्रीय विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे एवं जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे और उन्होंने सात लाख रुपये की टेंट समाग्री एवं चार एकड जमीन समाज को देने की घोषणा की।
सतनाम सेना कोई राजनीतिक पार्टी नहीं है सतनाम सेना सामाजिक संगठन है।
जयंती कार्यक्रम में गुरु बालदास साहेब जी द्वारा अखिल भारतीय सतनाम सेना पदाधिकारियों का पदोन्नति किया गया। पदोन्नति में राजमंहत अनूप सतनामी, जिला मंहत नैना सतनामी, लक्ष्मण सतनामी, ब्लॉक महंत विजय सतनामी, नरेश सतनामी, अठगंवा मंहत हेम प्रकाश सतनानी, शिवकुमार सतनानी, कृष्णा कुमार सतनानी, चैन सिंग, सेक्टर महंत अश्वनी सतनामी, सतनाम सेना जिला अध्यक्ष भीषम सतनामी, ब्लॉक अध्यक्ष धरम सतनामी आदि शामिल है।
जयंती कार्यक्रम के अवसर पर संसदीय सचिव एवं क्षेत्रीय विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे अनूप सतनामी, नैना सतनामी, लक्ष्मण सतनामी, विजय सतनामी, नरेश सतनामी, हेम प्रकाश सतनामी, शिवकुमार सतनामी, कृष्ण कुमार सतनामी, चैन सिंग सतनामी, अश्वनी सतनामी, भीषम सतनामी, धरम सतनामी, सतनाम अध्यात्मिक शक्ति परिवार और अखिल भारतीय सतनाम सेना के पदाधिकारी, समस्त मानव समाज उपस्थित थे।