नई दिल्ली : एनआईए (NIA) काे देश में अंतरराष्ट्रीय आतंकी गुट ISIS और अलकायदा से जुड़े नए आतंकी संगठन का पता चला है। यह केपीआई और केएफआई के नाम से भारत में अपनी जड़ें जमा रहा है। इस संगठन से जुड़े पांच आरोपियों को एनआईए ने गिरफ्तार किया तो चौंकाने वाले खुलासे हुए। एनआईए को नए संगठन की फंडिंग को लेकर पुख्ता सबूत मिले हैं।
तमिलनाडु और केरल में इस समय केपीआई (खिलाफा पार्टी आफ इंडिया) और केएफआई (खिलाफा फ्रंट आफ इंडिया) के नाम से यह आतंकी संगठन काम कर रहा है। इन दोनों संगठनों से जुड़े लोगों के संबंध ISIS और अलकायदा जैसे आतंकी संगठनों से हैं।
कोण्डागांव: लाईवलीहुड कॉलेज कोण्डागांव में 25 अगस्त को रोजगार मेला का आयोजन
बीते दिनों चेन्नई पुलिस ने 5 लोगों को सांप्रदायिक भावनाएं भड़काने के आरोप में अरेस्ट किया था। जब इनसे पूछताछ की गई तो चौंकाने वाले तथ्य का खुलासा हुआ कि वे आतंकी संगठनों से संबंधित एक नए संगठन से जुड़े हुए हैं। इन युवाओं की विदेशों में आतंकियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कराई जाती है। एनआईए ने एक दर्जन संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है। इसके लिए आधा दर्जन से अधिक जगहों पर छापेमारी भी की गई।