नई दिल्ली : बीजेपी नेता और अभिनेत्री सोनाली फोगाट का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वे उस वक्त गोवा में थीं. अपने कुछ स्टाफ सदस्यों के साथ गोवा गई थी. बता दें, उन्होंने कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ आदमपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार के रूप में पिछला विधानसभा चुनाव लड़ा था. हालांकि वह दावा कर रही थी कि वह आगामी उपचुनाव में आदमपुर से भाजपा के टिकट के लिए भी दावेदार है, कुलदीप बिश्नोई पिछले सप्ताह उनके आवास पर उनसे मिलने गए थे.
बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में वाइल्ड कार्ड के रूप में एंट्री लेने वाली सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में रहती थीं. बता दें कि एंकरिंग, मॉडलिंग और राजनीति के अलावे सोनाली फोगाट पंजाबी और हरियाणवी फिल्में, म्यूजिक वीडियोज भी कर चुकी हैं. छोरियां छोरों से कम नहीं होती उनकी पहली फिल्म थी जो साल 2019 में आई थी.
साल 2016 में सोनाली फोगाट उस समय चर्चा में आ गईं, जब उनके पति संजय की फॉर्म हाउस में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. उस वक्त सोनाली मुंबई में थीं. सोनाली के पति राजनीति में थे..