रायपुर : आज सैंटरल आब्जर्वर रायपुर छत्तीसगढ़ एवं संगठन मंत्री दिल्ली प्रदेश आम आदमी पार्टी बी.पी. सिंह द्वारा उत्तर विघानसभा क्षेत्र के सभी पदाधिकारीयो के साथ मीटिंग करी गई और पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए हमारा मार्गदर्शन किया उन्होंने कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जैसे बुकलेट भरने, संगठन मे जनसंख्या बढ़ाने,लोगों को दिल्ली मॉडल के बारे में क्या बताना है,
कैसे दिल्ली में जो पार्टी कुछ लोगों से शुरू होकर आज देश भर में अपने काम के कारण इतनी बड़ी पार्टी सिर्फ अपने काम के कारण कैसे बनी, कैसे अरविंद केजरीवाल ने आज गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा,अच्छा स्वास्थ, पानी,बिजली ,और अनेक मूलभूत सुविधा दिलाई है वैसा ही काम हमको अपने छत्तीसगढ में कर के दिखाना है।
उन्होंने उत्तर विघानसभा को मजबूत करने पर भी हमे समझाया आगे के रणनीति पर चर्चा की गई। इस मीटिंग मे बहुत से नए व्यक्ती भी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की,आज की बैठक में शामिल हुए एम एम हैदरी,नौशाद अली ,अली हाफिज,काशिफ भाई,अरविंद भाई,सलीम भाई,संकल्प दुबे,जयवर्धन कुलदीप ,गोकुल निषाद,मनदीप भाई,प्रसन्न पांडिया,कलावती मारको,लक्ष्मी दीदी,मुजम्मिल खान,राजा भाई,किशोर सोनी एवम अन्य व्यक्ति विषेश।
दिल्ली बदलिस पंजाब बदलिस अब बदलबो छत्तीसगढ।