रायपुर : पार्षद विश्व दीनी पांडे पर वार्ड के लोगों ने लगाया अवैध वसूली का आरोप लगाए? दरअसल अभी हाल में कुछ दिन पहले एक यूट्यूब चैनल के टीवी डिबेट पर एक शख्स ने खुले मंच पर विश्व दिनी पांडे पर गंभीर आरोप लगाया था…वीडियों के माध्यम से इनके द्वारा रानी लक्ष्मीबाई वार्ड पर हो रहे निर्माण कार्यों पर अवैध वसूली क आरोप लगाया गया..
जहां वार्ड वाशियों ने आरोप लगाया है कि उनके पास ऑडियो वीडियो क्लिपिंग का क्लिप भी है जो वो सहीं समय आने पर वायरल करेगे!
वही मोहल्ले वासियों कहना है की विश्व दीनी पांडे के पार्षद बनने के बाद वह अवैध वसूली का शिकार हो रहे हैं मोहल्ले वासियों का कहना है…वही वार्ड वासियों ने आरोप लगाया कि वार्ड में नाली की सहीं समय पर साफ सफाई नहीं होती जिससे मच्छर हर तरफ फैले हुए हैं और ना ही स्ट्रीट लाइट रात में चालू रहती है
सड़कों का हाल बेहाल है और पार्षद है कि सिर्फ अवैध वसूली तलाश में रहती है वार्ड वासियों की माने तो यह खुद के कार्यकर्ता को भी नहीं छोड़ती वहीँ इससे नाराज होकर कुछ कार्यकर्ताओं ने विश्व दीनी का साथ छोड़ अलग हो गए..?