राजनांदगांव 31 अगस्त 2022 : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नवगठित जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के शुभारंभ अवसर पर खैरागढ़ आगमन के मद्देनजर कलेक्टर डोमन सिंह एवं पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने आज वहां की जा रही तैयारियों का जायजा लिया।
कलेक्टर सिंह ने मंच एवं अतिथियों तथा नागरिकों की बैठक व्यवस्था एवं तैयारियों का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने बेरिकेटिंग, सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया तथा इस दौरान अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर एवं एसपी ने हेलीपेड का भी मुआयना किया।
कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को कार्यक्रम की तैयारी के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर ओएसडी जगदीश सोनकर, ओएसडी पुलिस अंकिता शर्मा, एसडीएम सुनील शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।