जांजगीर-चांपा 02 सितंबर 2022 : कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा की अध्यक्षता में आज जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की पन्द्रहवीं एवं वित्तीय वर्ष 2022-23 की तृतीय बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में मिशन के समस्त सदस्यों के समक्ष सदस्य सचिव जिला जल एवं स्वच्छता मिशन सुनील कुमार शुक्ला नें जिले में विभागीय गतिविधियों की जानकारी देते हुए बैठक का एजेण्डा प्रस्तुत किया। जिस पर जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत योजनाओें का पुनरीक्षण एवं प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त योजनाओं का कार्योत्तर अनुमोदन, जल जीवन मिशन कार्यक्रम अंतर्गत समूह जल प्रदाय योजनाओं का अनुमोदन, जल जीवन मिशन के कार्यों के प्रदर्शन हेतु वीडियोग्राफी संवाद रायपुर के माध्यम से कराये जाने के प्रस्ताव का अनुमोदन, जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्कील ट्रेनिंग कार्यों का अनुमोदन, एन.ए.बी.एल. हेतु सक्ती एवं अकलतरा में प्रयोगशाला भवन कार्य का अनुमोदन, जल जीवन मिशन के कार्यों का स्थल पर सूचना हेतु सूचना बोर्ड स्थापना कार्य का अनुमोदन, आय व्यय का अनुमोदन किया गया। कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता मिशन द्वारा जल जीवन मिशन के कार्यो को समय-सीमा में पूर्ण करने एवं उपयोग में लाये जा रहे सामाग्री की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिये जाने के निर्देश दिये गये।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पचंायत डा फारिहा आलम सिद्दीकी, वनमण्डलाधिकारी सौरभ सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर के सिंह, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग, उपसंचालक कृषि, उपसंचालक जनसंपर्क, जिला परियोजना कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग तथा सदस्य सचिव एवं कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग तथा विभागीय कर्मचारी राजेश राठौर, निखिल तंबोली, जल जीवन मिशन के परियोजना समन्वयकगण शिव नारायण त्रिपाठी, मती बीनू साहू, कु. सोनम साहू, महेश शुक्ला, मथुरा प्रसाद यादव, एवं पीयुष पटेल, उपस्थित थे।