रायपुर : प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए आज यहां राजधानी रायपुर में एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में अधिक से अधिक लोगों तक योजना का लाभ पहुंचाने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यशाला में योजना के तहत मिलने वाले अनुदान एवं योजना में आवेदन करने की सम्पूर्ण जानकारी सीएसआईडीसी द्वारा प्रदान की गयी।
योजना के तहत व्यक्तिगत/एफपीओ/एसएचजी कोओपरेटिव क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी, सीड कैपिटल, प्रशिक्षण ब्रांडिंग एन्ड मार्केटिंग एवं हैंड होल्डिंग की सहायता प्रदान की जाएगी। कार्यशाला का आयोजन छत्तीसगढ़ स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कारपोरेशन एवं जिला व्यापार उद्योग केंद्र द्वारा संयुक्त रूप से की गई।
कार्यशाला में उद्योग विभाग के संयुक्त संचालक संतोष भगत, मुख्य महाप्रबंधक, जिला एवं व्यापार उद्योग केंद्र, ए. एच. यचदानी, महाप्रबंधक सह प्रभारी पीएमएफएमई सुरेश केशी, सीएसआईडीसी के डॉ. गौतम रॉय, वरिष्ठ वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केंद्र. रायपुर, सी. एल. पाठक, अमित रंजन, एलडीएम, बैंक ऑफ बड़ौदा, रायपुर उपस्थित थे।