नासिक : महाराष्ट्र के नासिक में शनिवार को बड़ा हादसा टल गया। यहां शालीमार एलटीटी एक्सप्रेस के लगेज कंपार्टमेंट (सामान के डिब्बे) में सुबह आग लग गई। अधिकारियों के मुताबिक, यह आग करीब 8 बजकर 43 मिनट पर देखी गई। इसके बाद आनन-फानन में डिब्बे को ट्रेन से अलग करवाया गया। मध्य रेलवे ने बताया कि इस घटना में आग यात्री डिब्बों तक नहीं पहुंच पाई और सभी पैसेंजर सुरक्षित हैं।
इस घटना को लेकर मध्य रेलवे के सीपीआरओ की तरफ से बयान जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि लगेज कंपार्टमेंट में आग की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी और दमकल विभाग घटनास्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पा लिया। फिलहाल आग लगने की वजहों का पता लगाया जा रहा है। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ आग लगने के बाद लगेज कंपार्टमेंट को अलग कर लिया गया।