रायपुर : छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी के सह- प्रभारी नितिन नविन के द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी के खिलाफ दिये गये अपमानजनक बयान के विरोध में आज रविवार को रायपुर जिला युवा कांग्रेस के पूर्व महासचिव भारकर दुबे एवं पूर्व वार्ड अध्यक्ष आवेश खान के नेतृत्व में कुशालपुर चौक में शव यात्रा निकालने पश्चात विरोधी नारों के साथ नवीन का पुतला फूंका गया।
भास्कर दुबे, आवेश खान एवं विक्रांत शिर्के का नवीन के बयान के खिलाफ आपत्ति जताते हुए कहना है की छत्तीसगढ़ में रहना है तो छत्तीसगढ़ महतारी का सम्मान करना होगा। साथ-साथ उनका कहना है कि नवीन के बयान से ये साफ पता चलता है कि छत्तीसगढ़ महतारी का उनके दिल में क्या सम्मान है।
इस विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से युवा कांग्रेस दक्षिण विधानसभा के पूर्व निर्वाचित अध्यक्ष विक्रांत शिर्के, सत्येंद्र साहू, लक्की साहू, पियूष साहू, अभिषेक कुशवाहा, सागर गुप्ता, देवा पटेल, नवीन निषाद, रिषु ठाकुर, अभिषेक सहारे, राजा साहू, निलकमल देवांगन सौरभ चौबे, आयुश साहू, निरज मनिकपूरी, दिगेश नेताम, आलोक सोनी, बबूल आदि उपस्थित थे।