Earthquake : राजधानी दिल्ली-एनसीआर, बिहार-यूपी-नेपाल में मंगलवार की देर रात आए तेज भूकंप के झटकों के बाद बुधवार की सुबह उत्तराखंड में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार की देर रात 1:57 पर भूकंप के काफी तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.3 मापी गई. यह झटके दिल्ली-NCR, UP और बिहार में महसूस किए गए. तो वहीं, नेपाल के दोती जिले में भूकंप के बाद एक घर गिरने से लगभग रात के 2:12 बजे 6 लोगों की मौत हो गई.
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड में 9 नवंबर की सुबह करीब 6.27 बजे पिथौरागढ़ में 4.3 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप की गहराई जमीन से 5 किमी नीचे थी.
नेपाल पुलिस ने जानाकारी दी है कि के दोती जिले में कल देर रात आए भूकंप के बाद एक घर गिरने से मरने वालों की संख्या 6 हो चुकी है. वहीं, हताहतों की पहचान अभी तक पता नहीं चल पाई है. मृतकों में कम से कम 1 महिला और दो बच्चों का पता चला है.
नेपाल में सेना को भूकंप प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव अभियान के लिए भेजा गया है.
Uttarakhand | An earthquake of magnitude 4.3 occurred in Pithoragarh, at around 6.27 am on Nov 9. The depth of the earthquake was 5 km below the ground: National Center for Seismology pic.twitter.com/M0AG4vwP5q
— ANI (@ANI) November 9, 2022
नेपाल में 8 नवंबर की रात करीब 1.57 बजे नेपाल, मणिपुर में 6.3 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप की गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी. दिल्ली में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए.
नेशनल सेंटर फॉर सेस्मोलोजी के मुताबिक मंगलवार की रात 1.57 बजे आए इस भूकंप का केंद्र नेपाल और मणिपुर था. इस भूकंप की गहराई जमीन से 10 किलोमीटर नीचे थी.
गौरतलब है कि दिल्ली NCR समेत कई इलाकों में भूकंप काफी तेज था. भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग देर रात घरों से बाहर निकल आए. कई इलाकों में तो एक के बाद एक तीन झटके महसूस किए गए. इसके बाद फिर 3:15 बजे फिर 3.6 की तीव्रता पर भूकंप महसूस किया गया. रात 1:57 बजे के बाद फिर 3:15 बजे नेपाल में भूकंप आया. इसे 3.6 की तीव्रता पर महसूस किया गया.