Twitter : ट्विटर ब्लू टिक को लेकर अब भी सस्पेंस बना हुआ है. भारत में यूजर्स को ब्लू टिक के लिए हर महीने फीस देनी होगी या नहीं इस पर अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं है. कल मंगलवार को एक रिपोर्ट आई थी जिसमें यह कहा गया था कि पहले से जिन यूजर्स के पास ब्लू टिक है, उन्हें इसके लिये फीस देने की आवश्यकता नहीं होगी. लेकिन आज आई एक रिपोट्र में यह दावा किया गया है कि नये यूजर्स से लेकर पुराने ब्लू टिक होल्डर तक को हर महीने इसके लिए फीस देनी होगी. यहां तक कि सभी यूजर्स को Twitter एक्सेस करने के लिए भी फीस का भुगतान करना पड़ सकता है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि एलन मस्क अब सभी यूजर्स से फीस लेने की योजना बना रहे हैं. खबर ये भी आ रही है कि यूजर्स को ट्विटर का इस्तेमाल करने और ब्लू टिक के लिए अलग-अलग पैसे देने पड़ सकते हैं.
सूत्रों की मानें तो एलन मस्क की टीम जो प्लान बना रही है, उसमें यह तय किया गया है कि बिना फीस दिये ट्विटर यूजर्स को एक लिमिटेड समय के लिए ट्विटर यूज करने की पर्मिशन दी जाएगी. यह अवधि समाप्त होने के बाद उन्हें सब्सक्रिप्शन के लिए पैसे देने होंगे.
हालांकि यह खबर सूत्रों के हवाले से है. कंपनी की तरफ से ऐसी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.