रायपुर। सरकारे छत्तीसगढ़ हज़रत सैय्यद शेर अली आगा (बंजारी वाले बाबा) का 41वां उर्स पाक का आयोजन किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के लोग बंजारी वाले बाबा के उर्स पाक को हर वर्ष बड़ी धूमधाम के साथ मनाते हैं।
प्रोग्राम विवरण:-
दिनांक 16 .11. 2022 गुस्ल मजारे पाक, रात्रि 9 बजे
दिनांक 17.11.2022 शाही संदल 4 बजे निकाला जायेगा जो सज्जादा नशीन मो. नईम रिजवी अशरफी के मकान बांस टाल से निकलेगा , जो आस्ताने आलिया पर पहुंचेगा और रस्में परचम कुशाई बदस्त हजरत सैय्यद तारिक मिया अशरफी जिलानी अदा की जायेगी व महफिले सेमा तौसीफ चिश्ती व हमीद चिश्ती अपना कलाम पेश करेगा।
दिनांक 18.11.2022 रात्री 10 बजे ऑल इंडिया नातिया मुशायरा हिन्दुस्तान के मशहूर शौरा (1) असद इक़बाल (2) हबीबुल्लाह फैज़ी (3) कफील अम्बर (4) वहीद अंसारी (5) युसूफ अशरफी (6) डॉ. जहीर रबहर (7) साजिद इक़बाल
दिनांक 19.11.2022 तकबीर (प्रवचन ) पीरे तरीकर मोजाहीदे इस्लाम हज़रत अललामा अश्शाह अलहाज सैय्यद आलमगीर अशरफ साहब क़िबला व आले नबी, औलादे अबी, खतीबे अहले सुन्नत, हज़रत अललामा, अल्हाज सैय्यद, अमिनुल कादरी, साहब क़िबला।
दिनांक 20.12.2022 रात्रि 10 बजे तकरीर (प्रवचन) शहंशाहे खिताबत ताजदारे फसाहतो बलागत आले नबी औलादे गौसे आज़म गुलेगुलजार अशरफीयत पीरे तरीकत रहबरे शरीयत हुजुर अशरफे मिल्लत हज़रत सैय्यद मो. महमूद अशरफ साहब क़िबला किछौछा शरीफ (यू.पी.)।
दिनांक 21.12.2022 रात्रि 10 बजे तकरीर (प्रवचन) शहंशाहे खिताबत ताजदारे फसाहतो बलागत आले नबी औलादे गौसे आज़म गुलेगुलजार अशरफीयत पीरे तरीकत रहबरे शरीयत हुजुर क़ायदे मिल्लत हज़रत अललामा अश्शाह अलहाज सैय्यद मो. महमूद अशरफ साहब क़िबला सज्जादानशीन किछौछा शरीफ (यू.पी.)।
दिनांक 22.12.2022 बड़ा कुल 26वीं शरीफ की फातेहा व दुआ 7.35 बजे होगी। जिसमें तमाम लोगों के लिए दुवायें की जायेगी देश व प्रदेश कि उन्नती व सुख शांति के लिये व सुख शांति के लिये खास दुआ कि जायेगी। खुसुशी दुआ सैय्यद मो. महमूद अशरफ साहब क़िबला फरमायेंगे।
दिनांक 22.12.2022 बाद नमाजे मगरीब शाम 6 बजे जियारत ए तबर्रुकात हजरत सैय्यद शेर अली आगा।
22.12.2022 रात 10:00 बजे तकरीर (प्रवचन) विश्व प्रसिद्ध विद्वान शेख मो. पीर साकिब इकबाल शामी साहब बानी व सदर कमजुल खुदा इंटरनेशनल, ब्रिटेन (यू.के)।
दिनांक 23.11.2022 छोटा कुल शरीफ की फातेहा व दुआ बाद नमाजे मगरिब शाम 6:00 बजे होगी।
दिनांक 23.11.2022 रात 10:00 बजे महफिले समा फनकार अनीस नवाब अहमदाबाद अपना कलाम पेश करेंगे।