कोण्डागांव, 16 नवम्बर 2022 : जिला पंचायत के सीईओ द्वारा जारी परिपत्र के अनुसार जिले में किसी भी विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के घरों पर नम्बर प्लेट लगाने एवं प्रचार-प्रसार कर 40 रूपए लिये जाने सम्बन्धी कोई निर्देश जारी नहीं किये गये हैं।
उन्होने ग्रामीणों से आग्रह किया है कि जिले के ग्रामीण ईलाकों के घरों में नम्बर प्लेट लगाने वाले व्यक्ति मिलने या इस प्रकार गुमराह करने वाले के बारे में पुलिस थाना-चौकी पर सूचना देवें ताकि सम्बन्धित व्यक्ति के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा सके। उन्होने इस दिशा में पुलिस अधीक्षक को भी पत्र के जरिये कार्यवाही के लिए आग्रह किया है।
ज्ञातव्य है कि जिले के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों के मकानों में नम्बर प्लेट लगाने एवं प्रचार-प्रसार कर नम्बर प्लेट खर्च के रूप में 40 रूपए लिये जाने के संबन्ध में झारखंड के जिला कोडरमा अंतर्गत झुमरी तलैया निवासी उमेश मोदी मोबाईल नम्बर 99394-55850 के द्वारा अनुमति प्रदान करने हेतु आवेदन किया गया है। अतएव उक्त व्यक्ति या अन्य किसी के द्वारा इस प्रकार का कार्य किया जायेगा तो वह अवैध होगा।