भटगांव। शासकीय बालक हायर सेकेंडरी स्कूल भटगांव एवं मीडिया कलेक्टिव फ़ॉर चाइल्ड राइट्स छत्तीसगढ़ (एमसीसीआर) के संयुक्त तत्वाधान मे ,आज विश्व बॉल सप्ताह 14 से 20 नवम्बर के अवसर पर, बाल अधिकारों के प्रति लोगों को सजग, सचेत और सहयोग करने का संदेश देने के लिए, किड्स टेक ओवर’ के तहत,स्कूली छात्र को एक दिन का प्राचार्य शिक्षक व अतिथि बनाया गया ,भटगांव विद्यालय में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए।किड्स टेक ओवर प्रोग्राम के तहत आज विद्यालय के मेधावी छात्र सुमित यादव को आज एक दिन का प्रभारी प्राचार्य बनाया गया साथ ही बाकी क्लास टीचर का प्रभार छात्रों को दिया गया जिससे कि उनके बीच में जिम्मेदारी का एहसास हो सके और बच्चो ने इस कार्य को भटगांव के स्कूल में बखूबी निभाया भी।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि उप पुलिस अधीक्षक सूरजपुर नंदनी ठाकुर नगर पंचायत अध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता थाना प्रभारी भटगांव शरद चंद्रा आज के प्राचार्य व अतिथि सुमित यादव (छात्र) उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार गुप्ता विधायक प्रतिनिधि संजय सिंह संस्था प्रभारी पीआर तोमर ने सरस्वती माता और छत्तीसगढ़ी माता के चित्र पर फूल माला चढ़ा करके व दीप प्रज्वलित करके किया।
इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने राजकीय गीत व स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
विश्व बाल दिवस के अवसर पर विद्यालय में छात्रों छात्रों द्वारा निर्मित चित्रकला प्रदर्शनी व विज्ञान मॉडल प्रदर्शित किया था जिसका मूल्यांकन अतिथियों के द्वारा किया गया। चित्रकला जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर कक्षा 6 वी की छात्रा प्रतीक्षा दुबे रही द्वितीय स्थान पर कक्षा आठवीं की छात्रा अंशु राजवाड़े रही व तृतीय स्थान पर कक्षा आठवीं की छात्रा विद्या राजवाड़े रही व मॉडल में रोहित राजवाड़े प्रथम स्थान पर रहे। सीनियर वर्ग में विज्ञान मॉडल में प्रथम स्थान पर 12वीं साइंस के छात्र अंकित गुप्ता रहे जिन्होंने सेटेलाइट का मॉडल बनाया था ,द्वितीय स्थान पर कक्षा बारहवीं के छात्र अभिषेक रहे जिन्होंने कबाड़ से जुगाड़ की तर्ज पर जेसीबी का मॉडल बनाया था, वही तृतीय स्थान पर कक्षा बारहवीं के छात्र रूपेश रहे जिन्होंने रासायनिक बंध का मॉडल प्रस्तुत किया था।कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान पर नृत्य नाटिका प्रस्तुत किया। प्रतीक्षा दुबे ने चाचा नेहरू के ऊपर गीत प्रस्तुत किया। वहीं बच्चों ने कई विविध कार्यक्रम अमृत प्रस्तुत किए। शिक्षक उमेश कॉल ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत करके पूरे कार्यक्रम में एक समा बांध दिया ।
कार्यक्रम का स्वागत उद्बोधन नगर पंचायत भटगांव के एल्डरमैन वा एमसीसीआर छत्तीसगढ़ के मेंबर अफरोज खान ने विश्व बाल दिवस क्यों और किस वजह से मनाया जाता है और इसकी शुरुआत कैसे हुई उसके बारे में प्रकाश डालते हुए कहा कि बच्चों के लिए बेहतर समाज बनाने सुरक्षित समाज बनाने,फलने फूलने का समान अवसर देने, विकसित होने का माहौल देने की सोच विकसित करने के लिए प्रतिवर्ष 20 नवंबर को विश्व स्तर पर विश्व बाल दिवस मनाया जाता है।जो सिर्फ बच्चों का दिन होता है और बच्चों को समर्पित रहता है। कार्यक्रम की अतिथि सूरजपुर जिले की पुलिस उप अधीक्षक नंदिनी ठाकुर ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी बच्चे देश का भविष्य है आप में से आगे चलकर कोई व्यक्ति बड़ा अधिकारी बनेगा कोई बड़ा बिजनेस में बड़ा नेता बनेगा।आप सभी बच्चे अनुशासन में रहकर अपनी शिक्षा को ईमानदारी से ग्रहण करें।
आप सब हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। हम सभी आपके लिए हैं आपके जरूरत के लिए हम सब हाजिर हैं ।आप सब अपने लक्ष्य को पाने के लिए दिन रात मेहनत करके पढ़ाई करें और मंजिल को पाकर ही रुके ऐसा कार्य करें। नगर पंचायत अध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए इस तरह के आयोजन की जितनी भी तारीफ की जाए कम है ।इस कार्यक्रम के तर्ज पर हम भी बच्चों को एक दिन का अध्यक्ष बनाने के लिए आमंत्रित करते हैं । भटगांव थाना प्रभारी शरद चंद्रा ने कहा कि विश्व बाल दिवस पर बच्चों से अपील है कि अपने माता-पिता शिक्षक के बताए रास्ते पर चलें। मेहनत करने वाला बड़ा मुकाम जरूर हासिल करता है यह विश्वास है।आजकल बच्चों में दुर्घटनाएं बढ़ रही है 18 वर्ष पहले बिना लाइसेंस के वाहन ना चलाएं और वाहन जब भी चलाएं तो हेलमेट का प्रयोग करें। बच्चों का कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय है। कार्यक्रम को चाइल्ड लाइन के समन्वयक कार्तिक मजूमदार बाल संरक्षण अधिकारी अखिलेश कुमार स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक नरोत्तम अमाट ने भी संबोधित किया हुआ बच्चों के अधिकार सुरक्षा पोषण संरक्षण के बारे में विस्तार से बताया ।
बच्चों के साथ अतिथियों ने मध्यान भोजन का लुफ़्त उठाया
कार्यक्रम की समाप्ति पर समस्त अतिथियों ने बच्चों के साथ विद्यालय में मिलने वाले मध्यान भोजन का लुफ्त एक ही टेबल पर बच्चों के साथ मिल कर उठाया और बच्चों से खुलकर चर्चा की वो क्या सोचते है क्या बनना चाहते। इस मेल मिलाप पर बच्चों सहित अतिथियों ने काफी प्रसन्नता व्यक्त कीया।
इस अवसर पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता विधायक प्रतिनिधि संजय सिंह अध्यक्ष मनोज साहू, अशोक सिंह प्रधान पाठक सुखलाल गुप्ता शिक्षक मोहन सिंह ,श्रीमती स्वाति सिंह, कस्तूरबा सिंह, संजू गुप्ता, मुजाहिद अंसारी, पूनम सिंह, जहीर अंसारी,पुष्पा तिर्की, बसंती महंत,पी एल तिर्की सहित भारी संख्या में छात्र-छात्राएं अभिभावक उपस्थित थे ।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक पंकज राय, के जी डी पांडे ने किया वहीं आभार प्रदर्शन संस्था के प्राचार्य पीआर तोमर ने किया।