रायपुर : उरला निवासी 13 वर्षीय लड़की को फुसलाकर 16 दिन तक अपने साथ रखने व जबरदस्ती करने के मामले में ग्राम बलियार थाना अर्जुनी धमतरी के राहुल मानिकपुरी नाम के लड़के को गिरफ्तार किया गया है…
पीड़िता के परिजनों ने 13 वर्षीय बालिका के गुम होने की शिकायत करीब एक महीने पहले की थी.. जो थाना उरला में अप क्र 525/22,धारा 363 आईपीसी का अपराध कायम कर बच्ची का खोजबीन जारी किया गया…
लोहा बाजार एरिया में बच्ची के देखे जाने की जानकारी परिजनों के दिए जाने पर, गुम बालिका को ढूंढ लिया गया था पर उसके साथ का लड़का फरार हो गया था..लड़की के बयान के आधार पर राहुल मानिकपुरी नामक लड़का जो लोहा बाजार एरिया में रहता था बुधियारी बाजार से नाबालिग लड़की को ले गया था व उसे वापस घर आने नही देता था..साथ ही उससे जबरदस्ती करता था..
मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी को अर्जुनी धमतरी से गिरफ्तार कर धारा 263,366,376आईपीसी व 4/6 पॉक्सो एक्ट के तहत रिमांड पर भेजा गया ! आरोपी अपने गांव के कुछ लोगो के साथ रायपुर में काम करने के नाम से कुछ महीनों पूर्व आया था..!
आरोपी
राहुल मानिकपुरी उर्फ लीमन दास पिता, मोहब्बत दास मानिकपुरी, 22 वर्ष,