सूरजपुर। यूनिसेफ की पहल पर छत्तीसगढ़ में चलाए जा रहे किड्स टेक ओवर प्रोग्राम के तहत आज विश्व बाल दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव व भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाड़े ने डीएव्ही स्कूल बिश्रामपुर के कक्षा नौवीं के छात्र मनीष कुमार को एक दिन का विधायक नियुक्त किया इस अवसर पर एमसीसीआर के अफरोज खान भी बतरा विधायक कार्यालय मे मौजूद थे जिन्होंने विश्व बाल दिवस के बारे मे उपस्थित लोगों को जानकारी दिया।
यूनिसेफ छत्तीसगढ़ द्वारा पूरे प्रदेश में 14 से 20 नवंबर तक बाल दिवस व विश्व बाल दिवस मनाने के लिए प्रेरित कर रहा है । इसके पीछे मकसद है बच्चो के लिए बेहतर समाज विकसित करना उन्हें फलने फूलने का समान अवसर विकसित करने हेतु अभी वर्ग के लोगो को जागरूक करना व प्रेरित करना। मनीष कुमार ने एक दिन के विधायक की जिम्मेदारी मिलने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए लोगों की मदद करने की बात कही। विधायक पारसनाथ राजवाड़े ने आज अपने कार्यालय में आने वाले आगंतुकों को मनीष कुमार से मिलवाया तथा बताया कि ये आज के विधायक हैं और आप उनसे अपनी समस्याओं पर चर्चा करें और मनीष कुमार उनका निराकरण करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य अवधेश गुर्जर युवा कांग्रेस नेता हेमंत गुर्जर,सोनू पांडे,अख्तर खान पत्रकार संघ के देवेंद्र सिंह,शशि रंजन सिंह भी मौजूद थे।