सूरजपुर/22 नवंबर 2022 : कलेक्टर इफ्फत आरा ने कलेक्टोरेट सभा कक्ष में आयोजित कलेक्टर जनदर्शन में प्राप्त आवेदन का अवलोकन किया एवं उनके त्वरित निदान के लिए उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किये।
कलेक्टर जनदर्शन राजस्व विभाग अंतर्गत सीमांकन, नामांतरण, बटवारा, त्रुटि सुधार, जमीन विवाद जैसे आवेदन प्राप्त हुए उन्होंने राजस्व हमला को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कर निराकरण करने के निर्देश दिए है। इसी तरह वन भूमि किताब, बड़वार सचिव की शिकायत, छात्रवृत्ति की प्राप्ति नहीं हो रहा का आवेदन भी अवलोकन किया।
उन्होंने बड़वार सचिव की शिकायत पर जांच समिति गठित कर जांच करने निर्देशित किया। राशन कार्ड, आरबीसी 6-4 स्कूल स्थानांतरण का आवेदन, मनरेगा मजदूरी का शेष भुगतान, स्वीपर पद पर कार्यरत पिता के निधन पर पुत्री को नियुक्ति संबंधी आवेदन प्राप्त हुए जिसे डी ई ओ को आवश्यक कार्रवाई करने निर्देशित किया।
इस दौरान डीएफओ संजय यादव, जिला पंचायत सीईओ लीना कोसम, संयुक्त कलेक्टर नरेन्द्र पैकरा, डिप्टी कलेक्टर नंदजी पांडे, एसडीएम रवि सिंह, सागर सिंह, उत्तम प्रसाद रजक, एसपी कार्यालय डीएसपी नंदनी ठाकुर एवं विभाग के समस्त अधिकारी उपस्थित थे।