रायपुर : प्रार्थी मोह. दानिश ने थाना सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 22.11.2022 को रात्रि 08.00 बजे बंजारी वालें बाबा दरगाह के उर्स में मोहल्ले के लोगों के साथ चादर चढानें हेतु डी.जे. बजाते हुए जा रहे थे इसी दौरान बैजनाथ पारा स्थित अमृततुल्य चाय, रायपुर बेकरी के पास पहुचें थें तभी बैजनाथ पारा निवासी अम्मू, गौरव एवं उसके साथी द्वारा डी.जे. रोको हम लोग नाचेंगे बोले जिस पर हम लोगो के द्वारा रात्रि अधिक हो जाने के कारण उन्हें मना किया गया।
जिस पर उक्त व्यक्तियों ने प्रार्थी तथा उसके साथियों से गाली गलौच कर हाथ मुक्के से मारपीट किये तथा अपने पास रखें चाकू से प्रार्थी तथा उसके मामा के शरीर पर वार कर चोट पहुंचाकर फरार हो गये। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 363/22 धारा 294, 323, 506, 34 भादवि. 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी सिटी कोतवाली के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी, उसके साथी तथा आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए घटना में संलिप्त आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त आरोपियों के छिपने के हर संभावित स्थनों में लगातार रेड कार्यवाही करते हुए प्रकरण में संलिप्त बैजनाथ पारा निवासी आमिर हुसैन, गौरव हेपट तथा विधि के साथ संघर्षरत 01 बालक को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 नग चाकू जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार
1. आमिर हुसैन पिता अनवार हुसैन उम्र 26 साल
2. गौरव हेपट पिता बलवंत राव उम्र 29 साल
3. विधि के साथ संघर्षरत 01 बालक।