गुजरात चुनाव 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने पार्टी का ‘संकल्प पत्र’ जारी कर दिया है. गुजरात के गांधीनगर में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया. साथ ही इस दौरान गुजरात के वर्तमान सीएम भूपेन्द्र पटेल भी मौजूद थे. इस दौरान जेपी नड्डा ने कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि संविधान ही हमारा सबसे बड़ा धर्म है, उस पर चलना और उसे संभाल कर रखना हम सबकी जिम्मेदारी है. साथ ही उन्होंने कहा कि Human dignity के लिए भी भाजपा सरकार ने काम किया है. महिलाओं के लिए इज्जत घर बना कर दिया है. हमने जो कहा है वह करके दिया है.
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda ने गांधीनगर, गुजरात में भाजपा संकल्प पत्र 2022 का विमोचन किया।#અગ્રેસર_ગુજરાતનો_સંકલ્પ pic.twitter.com/SRAdaz1s5G
— BJP (@BJP4India) November 26, 2022
जानिए क्या कुछ है बीजेपी के संकल्प पत्र में?
पीएम आरोग्य योजना 5 से 10 लाख करेंगे
सिंचाई योजना में 25 हजार करोड़ तक निवेश करेंगे
25 बिरसा मुंडा आवासीय स्कूल खुलेंगे
5 साल में 20 लाख रोजगार
2 सी फूड पार्क स्थापित करेंगे
महिलाओं को 5 साल में 1 लाख रोजगार
यूनिफॉर्म सिवल कोड कमिटी की सिफारिशों को लागू करेंगे
श्रमिक क्रेडिट कार्ड, 2 लाख तक लोन
छात्राओं को मुफ़्त इलेक्ट्रिक स्कूटी देंगे
कृषि इन्फ्रस्ट्रक्चर कोश के तहत 10 हजार करोड़
इस बार के गुजरात चुनाव में तीन राजनीतिक दल बड़े रूप में नजर आ रहे है. पिछली बार गुजरात में त्रिकोणीय मुकाबला 1990 में हुआ था, जब जनता दल (जद) ने 70 सीटें जीती थीं, भाजपा ने 67 और कांग्रेस ने 33. अब ऐसे में इस बार के चुनाव में कुछ ऐसे कारण है जो चुनाव में अच्छा खासा प्रभाव डाल सकती है. यहां उन कारकों पर एक नजर डालते है जो आगामी चुनावों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं.