हॉलीवुड स्टार ब्लेक लाइवली ने अपनी जांघ पर पति रायन रेनॉल्ड्स के चेहरे का टैटू बनवाने की बात कही है। डेडपूल फेम एक्टर रायन की पत्नी ब्लेक चौथी बार मां बनने वाली हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और हाल ही में उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक फैन का टिकटॉक वीडियो शेयर किया जिसमें उसने अपने पैर पर एक्टर के चेहरे का टैटू बनवाया हुआ है।
जांघ पर ऐसा टैटू बनवाएंगी ब्लेक?
ब्लेक ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा- मुझे पता है कि जांघ पर टैटू बनवाने के लिए प्रेग्नेंसी सही समय नहीं है, लेकिन शादीशुदा होने के बावजूद अगर मैं ऐसा नहीं कर पाई तो मैं कुछ भी नहीं हूं। माना जा रहा है कि ब्लेक ने यह बात मजाक में लिखी है। बता दें कि रायन हॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय सितारों में गिने जाते हैं लेकिन फिल्म डेडपूल ने उन्हें इंटरनेशनल पहचान दिलाई।
ब्लेक को हुई इस फैन से जलन?
उनके क्रेजी फैंस एक्टर के प्रति प्यार जाहिर करने के लिए ऐसी अतरंगी हरकतें करते ही रहते हैं। हालांकि इस बार शायद रायन की पत्नी ब्लेक को एक्टर की फैन द्वारा की गई इस टैटू वाली चीज से थोड़ी जैलिसी हो गई। फैन ने टैटू के साथ लिखा- मिंट मोबाइल पर स्विच करने का कोई अफसोस नहीं है। बता दें कि मिंट मोबाइल एक्टर की टेलीकॉम कंपनी है।