आगामी तीन जनवरी मंगलवार को रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम बखरुटोला में रखा गया है।
साथ ही चार जनवरी बुधवार को जोरदार मंडई का आयोजन होगा। मंडई की पूर्व संध्या पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 3 जनवरी मंगलवार को रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता का कार्यक्रम रखा गया है।
उक्त कबड्डी का आयोजन “जय महावीर कबड्डी क्लब” ग्राम बखरुटोला द्वारा किया गया है। कबड्डी आयोजन समिति के संयोजक एवं छत्तीसगढ़ राज्य के पूर्व स्टेट कब्बड़ी चैंपियन रविंद्र बहादुर उर्फ अक्तू राम सलामे ने बताया कि कबड्डी का उद्घाटन तीन जनवरी मंगलवार को शाम को सात बजे होगा। इसी प्रकार कबड्डी का समापन समारोह चार जनवरी बुधवार को दोपहर बारह बजे होगा। कबड्डी के उद्घाटन एवं समापन समारोह में स्थानीय विधायक छन्नी/चंदू साहू, किसान नेता एवं विधायक प्रतिनिधि चंदू साहू, केंद्रीय गोंडवाना महासभा धमधागढ़ के अध्यक्ष एमडी ठाकुर, दिग्गज भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री राजिंदर पाल सिंह भाटिया के सुपुत्र व वरिष्ठ भाजपा नेता जगजीत सिंह उर्फ लक्की भाटिया, वरिष्ठ भाजपा नेता रविंद्र वैष्णव तथा कांग्रेस व भाजपा के विभिन्न नेताओं सहित अनेक जनप्रतिनिधि गण मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
उक्त प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को आयोजन समिति एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा उचित पुरस्कार वितरण किया जाएगा।
कबड्डी समापन के पश्चात 4 जनवरी बुधवार को ग्रामीणों द्वारा जोरदार मंडई मेला का आयोजन किया गया है मंडई मेला के उपलक्ष में दिन में राउत नाचा एवं रात्रि में जोरदार छत्तीसगढ़ी नाचा पार्टी का कार्यक्रम रखा गया है अतः उक्त कार्यक्रम में समस्त क्षेत्रवासियों जनप्रतिनिधियों सहित सभी को आमंत्रित किया गया है।