रायपुर। विश्व धरोहर सिरपुर बचाने,हाईवे स्थिति खैरझिटी,कौंवाझर,मालिडीह के कृषि भूमि,गरीबों का काबिल कास्त भूमि, आदिवासी भूमि,शासकीय भूमि में गैर कानूनी ढंग से करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट लगाने के विरोध में विगत 25 फरवरी 2022 से क्षेत्र के किसानों द्वारा छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले अखण्ड सत्याग्रह चल रहा है।आज अखंड धरना सत्याग्रह के 313वें दिन धान मिंजाई बेचाई की व्यस्तता के बाद भी लगभग 45 किसान,जवान और महिला किसानों ने भाग लिया।आज अखण्ड धरना सत्याग्रह का नेतृत्व युवा किसान नेता तारेंद्र यादव उप सरपंच,कौशल जलक्षत्री,दशरथ सिन्हा,चनरुराम यादव,बिषरूराम सिन्हा,नंदलाल पटेल ने किया।आज अखण्ड सत्याग्रह में शामिल कार्यकर्ताओं को किसान नेता नंदकिशोर यादव,उदयराम चंद्राकर, चैनुराम साहू,नंदलाल सिन्हा,श्रीमती राधबाई सिन्हा,श्याम बाई ध्रुव,मोहन बाई धीवर,शांतिबाई सिन्हा,नंकुनिया पारधी आदि ने संबोधित किया।अखण्ड सत्याग्रह में शामिल कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए किसान नेता उदयराम चंद्राकर ने कहा कि अब समय आ गया है कि सरकार की हठधर्मिता और नौकरशाहों की दलालीगिरी के चलते समय सीमा में किसानों एवं अंचलवासियों की समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।उसके लिये गांव-गांव किसानों को जोड़ने एवं अधिक से अधिक जन समर्थन जुटाकर शासन प्रशासन और भ्र्ष्ट उद्योगपति पर दबाब बनाने की जरूरत है।नंदकिशोर यादव ने कहा कि अखण्ड धरना सत्याग्रह स्थल के चारों ओर प्रमुख किसान नेताओं की टीम बनाकर सतत एवं लगातार गांव-गांव दौरा कर किसान मोर्चा की सदस्य संख्या एवं सहयोगी दल बनाकर आंदोलन को विस्तारित करने की जरूरत है।
चैनुराम साहू ने कहा कि सदस्यता अभियान को तेज करने के साथ ही साथ अखण्ड धरना सत्याग्रह के मुद्दों के समर्थन में लिखित समर्थन जुटाने के लिए अलग-अलग समाज के पदाधिकारी, पंचायत के सरपंच एवं अन्य जन प्रतिनिधियों का समर्थन को दोहराना होगा।नंदलाल सिन्हा ने कहा कि जो भ्र्ष्ट उद्योगपति और उसके दलाल नौकरशाह जो बात की भाषा को नहीं समझते उसे लात की भाषा से समझाने की जरूरत है।श्रीमती राधबाई सिन्हा ने कहा कि गांव-गांव दौरा करने के दौरान महिला किसानों को भी लेकर चलने की जरूरत है।ताकि हम लोग महिला किसानों की सदस्य संख्या को अधिक से अधिक संख्या में बढ़ा सकें।ननकुनिया पारधी ने कहा कि नारी शक्ति के सामने बड़े-बड़े तीस मार खां को झुकना पड़ा है,तो फिर करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट के संचालकगण और उनके नौकरशाह दलालों की क्या औकात है।यहाँ से गैर कानूनी ढंग स्थापित हो रहे उद्योग को भगा के ही दम लेंगे।श्यामाबाई ध्रुव ने कहा कि भ्र्ष्ट उद्योगपति द्वारा अनेकों किसानों की भूमि कब्जा किया गया है,उस पर जल्द कार्यवाही होना चाहिए।