रायपुर जमीन विवाद में चाकू से जानलेवा हमला कर फरार होने वाले आरोपित अजय पांडी उर्फ अज्जू (26) को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गुढ़ियारी पुलिस ने आरोपित अजय पांडी उर्फ अज्जू का इलाके में खौफ को ध्यान में रखकर रविवार दोपहर सड़क पर जुलूस निकाला। वहीं मामले में दीपेश मेढे उर्फ इकड़े, पवन और राजेंद्र पटेल फरार है।
-गुढ़ियारी पुलिस के मुताबिक दो दिन पहले जमीन कब्जे के विवाद में गुढ़ियारी इलाके के विकासनगर गौरा-गौरी चौक स्थित घर में सोए लीलाराम साहू और सुरेश देवांगन को जगाकर चाकू से जानलेवा करने का मामला सामने आया था। हमले में घायल लीलाराम साहू ने थाने में शिकायत दर्ज कराया था कि 30 दिसंबर की रात घर में सोया था। इसी आरोपित अजय पाडी उर्फ अज्जू का जूलस निकालती गुढ़ियारी पुलिस की टीम । दौरान बाइक से चारों आरोपित ने आकर जगाया और गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। पड़ोस के सुरेश देवांगन ने शोर सुनकर बीच-बचाव करने की कोशिश की तो आरोपितों ने गुस्से में आकर चाकू से लीलाराम और सुरेश को चाकू मारकर
घायल कर दिया। घटना के बाद आरोपित भाग निकले। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू की। रविवार को आरोपित अजय पांडी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चाकू व घटना में इस्तेमाल दोपहिया वाहन बरामद किया।
● इलाके में बदमाश के खौफ को दूर करने के लिए मार्गों में घुमाया
तीन आरोपितों को अब तक नहीं पकड़ पाई है पुलिस