रायपुर. स्मार्ट सिनेमा म्यूजिक एलबम अवॉर्ड का आयोजन छत्तीसगढ़ी फ़िल्म जगत की जननी एवं ऐतिहासिक छत्तीसगढ़ी फ़िल्म घर-द्वार 1965 की सह-निर्मात्री स्व. श्रीमती चंद्रकली पांडेय की 73वीं जयंती पर उनकी स्मृति में सुपुत्र जयप्रकाश पांडेय द्वारा नये वर्ष में एक जनवरी रविवार को नवा रायपुर स्थित श्री सौभाग्यम ऑडिटोरियम में किया गया।
आयोजक ने बताया कि स्मार्ट सिनेमा म्यूजिक एलबम अवॉर्ड में 18 कैटेगरी में अवॉर्ड दिया गया जिसमें वर्ष 2022 का बेस्ट सांग ऑफ द ईयर ‘मोहनी’ को प्रदान किया गया जो वर्ष 2022 का सर्वाधिक चर्चित वीडियो एलबम रहा। अवॉर्ड समारोह में अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ी सिनेमा इंडस्ट्री से फ़िल्म निर्माता एवं निर्देशक, सतीश जैन, मनोज वर्मा, जयप्रकाश पांडेय, जी. स्वामी, सुश्री मोना सेन वरिष्ट कलाकार, दिव्या नागदेव, संतोष कुर्रे व संदीप तिवारी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब के साथ ज्यूरी सदस्य फिल्मकार अनुपम वर्मा शामिल थे छालीवुड से जुड़े अन्य लोगो के द्वारा विजेताओं को अवार्ड प्रदान किया। अवॉर्ड समारोह में कलाकारों के द्वारा मंच पर प्रस्तुस्तियाँ दी गई अवार्ड में आगामी छत्तीसगढ़ी फ़िल्म * सिंदूर * का पोस्टर का विमोचन सतीश जैन जी, मनोज वर्मा जी, मोना सेन जी, जय प्रकाश पांडे, संतोष कुर्रे, दिव्या नागदेव, स्मार्ट सिनेमा संपादक पी एल एन लक्की जी के द्वारा बड़े धूम – धाम से किया गया फिल्म बहुत जल्द आप सभी के नजदीकि सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी l
इस फिल्म के खास बात यह है कि छत्तीसगढ़ में पहेली बार बहुत से यूट्यूबरो को फिल्म में अभिनय करने का मौका दिया गया है, सिंदूर फिल्म जल्द ही दर्शकों के सामने होगी l स्मार्ट सिनेमा मुजिकल अवॉर्ड में सिंदूर फिल्म के लीड हीरो अजय साहू और सिंदूर फिल्म के प्रोडक्शन मैनेजर युवराज साहू को उनके विशेष सहयोग के लिए अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया l सिंदूर फिल्म की पोस्टर का विमोचन इतने बड़े पैमाने पर इतनी बड़ी और जानी माने हस्थियो के हाथो से संपन्न होना उत्साह का विषय रहा l
पोस्टर विमोचन मे सिंदूर फिल्म टीम के डायरेक्टर राजेश तिवारी अभिनेता अजय साहू, जागेश वर्मा ,अभिनेत्री अनिता बरेठ, रूपा चौधरी प्रोडक्शन मैनेजर युवराज साहू सहायक कलाकार नम्रता देशमुख, अंजू बेबी, संजीव यादव, पिंकी, पूजा टांडेकर साहू कॉमेडियन मोहन चौहान, झरेश यादव, सिंगर कंचन जोशी सुनील सोनी, कैमरामैन राज ठाकुर उपस्थित थे l स्मार्ट सिनेमा संपादक पी एल एन लक्की जी इवेंट ऑर्गेनाइजर दीपक श्रीवास्तव भी साथ थे l इस फिल्म के निर्माता श्री कृष्ण कुमार साहू (तुस्मा)शिवरीनारायण से है l