छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि आज दिनांक 3 जनवरी 2023 को चेम्बर भवन, बाम्बे मार्केट, रायपुर में दिनांक 10 जनवरी 2023 को को पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम, साइंस कॉलेज रायपुर में होने वाले चेम्बर के 63वें वार्षिक सम्मेलन के विषय एवं तैयारियों को लेकर चेम्बर भवन में आज युवा चेम्बर की बैठक संपन्न हुई।
युवा चेम्बर प्रदेश महामंत्री श्री कांति पटेल ने कहा कि आज चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष श्री अमर पारवानी के नेतृत्व में दिनांक 10 जनवरी 2023 को को पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम, साइंस कॉलेज रायपुर में होने वाले चेम्बर के 63वें वार्षिक सम्मेलन की व्यवस्था को लेकर चेम्बर भवन में आज युवा चेम्बर के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई जिसमें पदाधिकारियों ने वार्षिक सम्मलेन के सम्बंध में अपने अपने विचार रखे और सुझाव दिए तथा बड़े उत्साह से इस आयोजन में अपनी सहभागिता और सहयोग देने की बात कही।
श्री पटेल ने आगे कहा कि कोविड के कारण तीन वर्ष बाद चेम्बर द्वारा वार्षिक सम्मलेन का आयोजन किया जा रहा है जिसे लेकर चेम्बर पदाधिकारियों एवं व्यापारियों के बीच अत्यंत उत्साह है। पटेल ने यह भी कहा कि इस आयोजन को सफल बनाने के लिए पूरा युवा चेम्बर जोर शोर से अपनी तैयारियों में लगा हुआ है । आयोजन में शामिल होने के लिये चेम्बर के प्रत्येक सदस्यों को डाक के माध्यम से आमंत्रण पत्र प्रेषित कर दिया गया है। युवा चेम्बर एसोसिएशन में संपर्क कर भी उन्हें निमंत्रण दे रहे है।
बैठक में चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल, प्रदेश प्रभारी आई.टी.सेल-कैलाश खेमानी, उपाध्यक्ष-हीरा माखीजा, कन्हैया गुप्ता, टी.श्रीनिवास रेड्डी, पृथ्वीपाल सिंह छाबड़ा, मनोज जैन,मंत्री- शंकर बजाज, नीलेश मंूधड़ा, दिनेश पटेल, राजेन्द्र खटवानी, लोकेश साहू दिलीप इसरानी एवं युवा चेम्बर प्रभारी जय नानवानी, महामंत्री कांति पटेल, कोषाध्यक्ष रजत सिंह छाबड़ा, अवनीत सिंह, अमर धिंगानी, विपुल पटेल, हरसुख पटेल, सूरज जेठानी, समीर वंश्यानी, धीरज पटेल विजय क्षत्री सहित युवा चेम्बर के अनेक पदाधिकारीगण प्रमुख रूप से उपस्थित थे।