रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेनाओं में जवानों की भर्ती की नई योजना अग्निपथ पथ को लेकर बड़ी बात कही है. राजनाथ सिंह ने कहा कि अग्निपथ स्कीम भारतीय सेना को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ सेनाओं में से एक बनाने में अहम भूमिका अदा करेगा. इस योजना को गेम-चेंजिंग करार देते हुए उन्होंने कहा कि अग्निपथ भारतीय सशस्त्र बलों को भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए एक युवा, उच्च तकनीक और युद्ध के लिए तैयार सेना के रूप में पहचान दिलाएगा.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक कार्यक्रम में वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बोल रहे थे. इस दौरान रक्षा, शिक्षा और कौशल विकास मंत्रालयों ने सशस्त्र बलों में सेवा करते हुए अग्निवीरों की निरंतर शिक्षा की सुविधा के लिए समझौतों और ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए. रक्षा मंत्री ने कहा कि वह अग्निपक्ष स्कीम से सशस्त्र बलों में भर्ती की प्रक्रिया में क्रांतिकारी बदलाव होगा.
गौरतलब है कि 14 जून को सरकार ने सेना में भर्ती के लिए इस योजना की घोषणा की जिसमें साढ़े 17 से 21 साल के उम्र के युवकों की चार साल के लिए भर्ती की जाएगी. इस योजना के तहत भर्ती 25 प्रतिशत युवकों को सेना में 15 साल और काम करने का मौका मिलेगा. वर्ष 2022 के लिए भर्ती की ऊपरी आयुसीमा को 21 साल से बढ़ाकर 23 साल किया गया है.