कवर्धा। इसे क्या कहेंगे कि जिस प्रभारी पर सोसायटी की ही जिम्मेदारी हो, वहीं सोसायटी बंद होने के बाद रात के अंधेरे में धान की चोरी करवा रहा हो. ऐसी ही वाकया पंडरिया विकासखंड के कुआमलगी धान खरीदी केंद्र में देखने को मिला, जहां प्रभावित किसान ने पूरे प्रकरण का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है.
वायरल वीडियो में सोसायटी प्रभारी मजदूरों के जरिए किसानों से खरीदे गए धान को बोरियों से निकालकर एक अलग बोरी में भरवाते नजर आ रहे हैं. किसानों ने आरोप लगाया नियम में 41 किलो 600 ग्राम धान तौल करना है, लेकिन सोसायटी प्रभारी ने किसानों को चूना लगाते हुए नियम से अधिक धान की तौलाई कराकर बाद में अतिरिक्त धान को बोरे से निकालकर दूसरे बोरे में भर रहे हैं. इस वायरल वीडियो की पुष्टि लल्लूराम डॉट कॉम नहीं करता हैं.